Trending Bandar Ka Video: सोशल मीडिया पर ऐसे हजारों वीडियो देखने को मिल जायेंगे, जिनमें बंदरों को बिलकुल इंसानों की तरह क्रियाकलाप करते कैप्चर किया गया है. बंदरों की मजेदार हरकतें और शैतानियां हमेशा से यूजर्स का भरपूर मनोरंजन करती हैं. इस बार भी जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसमें आप एक बंदर को स्केटिंग करता हुआ देखेंगे.

इंस्टाग्राम पर एक कमाल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर यूजर्स के होश उड़ गए हैं. इस अनोखे वीडियो में आप एक बंदर को बहुत मंझे हुए तरीके से स्केटिंग करता देखेंगे. इस छोटी सी क्लिप में बंदर को स्केटिंग करने के दौरान, हर्डल आने पर जंप भी करते हुए भी देखा गया है, जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. ये वीडियो इतना आकर्षित है कि आप इसे लूप में देखना पसंद करें.

वीडियो देखिए:

वीडियो आया यूजर्स को पसंद

इस छोटी सी दिलचस्प क्लिप को "@earth.brains" नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. क्लिप में एक पार्क में एक बंदर स्केटिंग करते हुए दिखाई दे रहा है. ये पूरा नजारा देखने में बेहद मनमोहक है. एक महीने पहले पोस्ट किए जाने के बाद से इस क्लिप को 2.9 मिलियन से अधिक बार देखा का चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है. इस वीडियो को यूजर्स ने बहुत पसंद किया है, जिससे ये सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया है.

ये भी पढ़ें:

डॉग के आगे फेल हुआ बच्चे का स्वैग, Video देखकर हंसी नहीं रुकेगी