Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में हार के अगले दिन गुरुवार (20 अक्टूबर) को शशि थरूर ने दावा किया कि उन्होंने नतीजों को लेकर सोनिया गांधी से बात की थी. थरूर ने कहा कि बातचीत के दौरान सोनिया गांधी ने उनसे कहा कि जिस तरह पार्टी के ज्यादातर सदस्यों ने खुद से वोट किया इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. 


थरूर ने यह भी कहा मैं निराश नहीं हूं. यह शुरू से स्पष्ट था कि कुछ नेताओं को छोड़ कर हमारी सांगठनिक व्यवस्था दूसरे उम्मीदवार का समर्थन करेगी. बुधवार को वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित हुए. माना जाता है कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल था. हालांकि कांग्रेस ने लगातार कहती रही कि खरगे बनाम थरूर में से कोई अधिकारिक उम्मीदवार नहीं है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई की आत्मकथा के विमोचन पर थरूर ने यह भी कहा कि वह नतीजों को लेकर हताश नहीं हैं क्योंकि चुनावों ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा.


'निराश नहीं हूं'


यह पूछे जाने पर कि क्या वह चुनाव नतीजों से निराश हैं, इस पर थरूर ने कहा, ‘‘नहीं, मैं निराश नहीं हूं क्योंकि अभियान के शुरुआती क्षणों से ही यह स्पष्ट था कि मोहसिना किदवई या सैफुद्दीन सोज या कुछ अन्य साथी सांसदों के कुछ विरले मामलों को छोड़कर पूरी पार्टी उनका (खरगे) समर्थन करने जा रही है तथा मुझे इसे लेकर कोई शिकायत नहीं है.’’


तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा, ‘‘बल्कि सोनिया गांधी और मैं आज चुनावों के बारे में बात कर रहे थे और उन्होंने कहा कि ...यह आश्चर्यजनक नहीं है कि लोग अपने बीच में से ही किसी एक का समर्थन करेंगे और मैंने कहा ‘बिल्कुल, मुझे कोई हैरानी नहीं हुई.’’


उन्होंने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया ने दोनों पक्षों के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं में जिस तरीके से जोश भरा, उससे वह काफी संतुष्ट हैं. थरूर ने कहा, ‘‘मैंने अब देशभर के हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नए संबंध बनाए हैं और इस चुनाव के बिना मुझे कभी यह मौका नहीं मिलता.’’


कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनमें से कई लोगों ने मुझे प्रभावित किया और मैंने कई तरीकों से उन्हें प्रभावित किया इसलिए मैं इन सभी को लेकर बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि इस तरह की कवायद से सकारात्मक रूप से सीखने के लिए काफी कुछ है.’’


मधुसूदन मिस्त्री ने शशि थरूर पर कसा तंज


कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री  ने गुरुवार को शशि थरूर पर तंज कसा और आरोप लगाया कि उनकी टीम के दो चेहरे हैं. एक पार्टी के लिए और दूसरा मीडिया के लिए. थरूर की टीम ने उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान अनियमितताओं का मुद्दा उठाया था, इसी के जवाब में मिस्त्री ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि थरूर की टीम तिल का ताड़ बनाने का प्रयास कर रही है.


बुधवार को हो रही मतगणना से पहले शशि थरूर खेमे ने चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया था, शशि थरूर की टीम ने पार्टी के चुनाव पदाधिकारी से संपर्क कर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में मतदान के दौरान बेहद गंभीर अनियमितताओं का संदेह है. थरूर खेमे ने उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव के दौरान सभी वोटों को अमान्य करने की भी मांग की थी.


यह भी पढ़ें:


Ram Rahim: फिर पैरोल पर जेल से बाहर आया राम रहीम, BJP नेताओं को आशीर्वाद और Z+ सिक्योरिटी की पूरी कहानी