सोशल मीडिया पर आपने कई सारे वाइल्ड लाइफ के वीडियो देखे होंगे. जंगल की जिंदगी बेहद दर्द भरी और बेरहम होती है. जहां ताकतवर शिकारी अपने से कमजोर जानवर का ना सिर्फ शिकार करता है, बल्कि बड़ी बेरहमी से उसे मौत के घाट भी उतारता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रकृति के उलट एक ऐसी झलक दिखाई दे रही है जिस पर भरोसा कर पाना मुश्किल है. जी हां, वीडियो में एक छोटा सा बंदर सोते हुए खूंखार जंगली शेर पर हमला करता दिखाई दे रहा है, जिसके बाद शेर की आंख खुल जाती है और उसके बाद जो होता है देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

बंदर ने किया सोते शेर पर हमला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा बंदर जंगल में सो रहे शेर के नजदीक जाकर उसे अचानक लकड़ी से पीटने लग जाता है. पढ़ने में आपको भले ही ये अचंभा लगे लेकिन जब आप वीडियो देखेंगे तो आपको सब समझ आ जाएगा. जैसे ही शेर की आंख खुलती है वैसे ही बंदर हाथ से लकड़ी छोड़ ऐसा भागता है जैसे उसने मौत का फरिश्ता देख लिया हो. वीडियो में शेर भी बंदर के पीछे पीछे भागते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि आपको बताते चलें कि यह वीडियो पूरी तरह से एआई जेनरेटेड है. वीडियो में जंगल की दुनिया से परे एक खूबसूरत झलक दिखाई गई है और बताया गया है कि अगर जंगल ऐसा होता तो छोटे जानवर शेर के साथ क्या क्या कर सकते थे.

एआई से बनाया गया है वीडियो

हालांकि दिखने में यह वीडियो एक दम वास्तविक लग रहा है, जिसमें छोटे बंदर को शेर पर हमला करते देखना अपने आप में रोमांच भरा है. वीडियो के एक मरहले में बंदर को शेर पर हमला करते हुए दिखाया गया है तो वहीं दूसरी ओर शेर को बंदर के पीछे भागते हुए दिखाया गया है, जिसमें बंदर भी अपनी जान बचाते हुए 9211 होते दिखाई दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे लोग अपनी प्रतिक्रियाओं से और शानदार बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को an1malss_world नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....मैं को एआई का दीवाना हो गया. एक और यूजर ने लिखा...वीडियो एआई है लेकिन कुछ भी कहो मजा आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....असल में अगर ये वीडियो होता तो बंदर की खैर नहीं थी.

यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर