बॉलीवुड के गलियारों में जब भी कोई सितारा मुंह खोलता है, तो अक्सर लोग बस उसे फिल्मी डायलॉग समझकर जाने देते हैं. लेकिन इस बार जो शब्द निकले हैं, वो सिर्फ चांदनी चौक की चाट जैसे चटपटे नहीं, बल्कि लाल मिर्ची में डुबोकर दो बार कूटने जैसे तीखे भी हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं राज्यसभा सांसद और डिस्को डांसर, मिथुन दा की जो फिल्मों में भले ही एक्शन और डांस के बीच झूमते रहे हों, लेकिन असल जिंदगी में उनकी जुबान का ‘स्वैग लेवल’ आज सोशल मीडिया पर पूरे चार्ट से बाहर चला गया है. हुआ यूं कि एक बातचीत के दौरान उन्होंने पाकिस्तान और उसके नेताओं पर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसकी तुलना लोग बॉलीवुड की क्लाइमेक्स फाइट से कर रहे हैं. वीडियो वायरल है और यूजर्स मुंह खोले बस उसे देखे जा रहे हैं.

मिथुन दा ने पाकिस्तान को दी अजीब धमकी

बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती का एक बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा कि वहां के लोग अच्छे हैं और वो युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो फालतू बातें करेंगे, तो हमारी "खोपड़ी सनक जाएगी" और फिर "एक और ब्रह्मोस चल जाएगा". इतना ही नहीं, मिथुन दा यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक ऐसा आइडिया भी दे डाला जिसे सुनकर लोग हंसी के मारे लोटपोट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में एक डैम बनाएंगे, फिर 140 करोड़ भारतीय उसमें पेशाब करेंगे और बाद में उस डैम का पानी पाकिस्तान पर छोड़ देंगे.

इंटरनेट को मिल गया वायरल डोज

फिल्मी अंदाज में बयान देने के लिए मशहूर मिथुन चक्रवर्ती ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके डायलॉग सिर्फ स्क्रिप्ट में नहीं, असल जिंदगी में भी छा जाते हैं. चाहे वो 'मैं डिस्को डांसर हूं’ का फुल स्वैग हो या फिर पाकिस्तान को लेकर ये नए जमाने का नेशनल स्टेटमेंट, मिथुन दा ने फैंस को एक बार फिर कंटेंट का फुल टैंक दे दिया है. वीडियो देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं जो कि वीडियो से ज्यादा वायरल हैं, आप भी उन्हें पढ़कर हंस पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी

हंस पड़े यूजर्स तो कुछ ने दे डाली नसीहत

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये बंदा पाकिस्तान को बहाए मानेगा. एक और यूजर ने लिखा...बातें करने से कुछ नहीं होता भाई, पाकिस्तान को कड़ी सजा दो तब मानेंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये असली लाइफ है मिथुन जी, यहां फिल्मी डायलॉग से काम नहीं चलता.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल