Trending Video: कॉलेज फंक्शन के स्टेज पर अक्सर स्टूडेंट्स ही जलवा बिखेरते हैं, लेकिन इस बार नजारा कुछ ऐसा था कि पूरा हॉल दंग रह गया. उम्र का अर्द्धशतक पार कर चुके एक प्रोफेसर ने रेंजर हैट पहनकर फिल्मी स्टाइल में ऐसी धांसू एंट्री मारी कि स्टूडेंट्स सीटियां बजाते-बजाते पागल हो गए. माहौल ऐसा बन गया मानो कोई सुपरस्टार रैम्प वॉक कर रहा हो. फिर जैसे ही 'मुकाबला' गाने की बीट्स बजनी शुरू हुईं, प्रोफेसर ने स्टेज पर पैर रखा और ऐसा हिपहॉप डांस ठोक दिया कि हर कोई बस उसे देखता ही रह गया. हाथों की फ्लेक्सिबिलिटी, पैरों की रफ्तार और चेहरे के एक्सप्रेशन, सब कुछ ऐसा कि खुद जवान स्टूडेंट्स भी पानी पानी हो गए.
कॉलेज के प्रोफेसर ने किया स्टेज फाड़ डांस
कॉलेज फंक्शन तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है जब कोई प्रोफेसर अपनी दबंग एंट्री से पूरे हॉल में भूचाल ला दे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें करीब 50 साल के एक प्रोफेसर रेंजर लोगों वाली गोल हैट लगाए हुए बिलकुल फिल्मी स्टाइल में हॉल में घुसते हैं. एंट्री लेते ही ऐसा माहौल बनता है कि पूरा हॉल तालियों और सीटियों से गूंज उठता है. प्रोफेसर का डांस ऐसा एनर्जी से भरपूर था कि लगा जैसे जवानी आज भी उनके रगों में दौड़ रही हो. लोग कहते दिखे कि 'उम्र सिर्फ एक नंबर है', लेकिन इस प्रोफेसर ने तो उसे सच में साबित कर दिया. उनकी परफॉर्मेंस देखकर वहां मौजूद हर इंसान मुस्कुराया, तालियां पीटीं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया.
देखकर शरम से पानी-पानी हुए स्टूडेंट्स
इसके बाद असली धमाका तब होता है जब प्रोफेसर स्टेज पर चढ़ते हैं और 'मुकाबला' गाने पर ऐसा तगड़ा हिपहॉप डांस ठोकते हैं कि सबकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. हाथों में फुर्ती, पैरों में बिजली और चेहरे पर जबरदस्त कॉन्फिडेंस. उनके मूव्स देखकर तो खुद स्टूडेंट्स भी शरमा जाते हैं और कुछ तो अपनी कुर्सियों से उठकर चिल्लाने लगते हैं.."बाप रे बाप, ये है असली स्टार."
यह भी पढ़ें: 'बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं', सीमा हैदर ने लगाई योगी और मोदी जी से गुहार
यूजर्स भी रह गए हैरान
वीडियो को ajdiaries___ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझे लगता है ये पूरे कॉलेज का पसंदीदा प्रोफेसर है. एक और यूजर ने लिखा...ये तो रवि सर हैं, क्या डांस किया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो डांसर बनने वाला था, गलती से प्रोफेसर बन गया.
यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान की क्यूट बच्ची ने किया करीना कपूर के इस गाने पर डांस, एक्सप्रेशन हो रहे वायरल