हादसे किसी के भी साथ कहीं भी हो सकते हैं. रोजमर्रा की जिंदगी में हम कई तरह के छोटे-बड़े हादसों का शिकार होते हैं या मुश्किलों में फंस जाते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो जानते बूझते हुए भी अपनी जान को जोखिम में डालने का काम करते हैं. उन्हें लगता है कि हमें तो कुछ होगा नहीं, लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होती. अब अमेरिका के मिशिगन (Michigan) से सामने आए इस मामले को ही देख लीजिए. 


मिशिगन की एक महिला पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने पहुंची थी. हालांकि यहां उसके साथ एक अजीबोगरीब हादसा पेश आ गया. उसकी एप्पल वॉच (Apple Watch) गलती से टॉयलेट में गिर गई, जिसके बाद महिला परेशान हो गई. अपनी एप्पल वॉच को वापस पाने के लिए महिला ने एक तरकीब निकाली. वह बिना कुछ सोचे-समझे कमोड के अंदर चली गई. बस फिर क्या था, महिला उसमें बुरी तरह फंस गई. उसने खुद को वहां से निकालने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन वह वहां से निकल न सकी. फिर उसने मदद के लिए आवाजें देना शुरू कर दिया, जिसे सुनने के बाद लोग उसकी मदद के लिए आए और पुलिस को इसकी सूचना दी.



पट्टे की मदद से निकाला गया बाहर


मिशिगन पुलिस ने बताया कि ये घटना डिक्सन झील के एक आउटहाउस टॉयलेट में सुबह लगभग 11 बजे घटी. टॉयलेट में फंसी महिला को निकालने के लिए सबसे पहले टॉयलेट को वहां से हटाया गया. फिर एक पट्टे की मदद से महिला को वहां से निकाला गया. पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि आउटहाउस टॉयलेट के अंदर जाने की कोशिश किसी को नहीं करनी चाहिए. अगर आप अपनी कोई चीज टॉयलेट के अंदर खो देते हैं तो उसे निकालने के लिए उसके अंदर न जाएं. क्योंकि ये खतरनाक साबित हो सकता है और आपको गंभीर चोटें लग सकती हैं. 




सही सलामत निकाल ली एप्पल वॉच 


महिला को भले ही 'एप्पल वॉच' को वापस पाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार उसने अपनी एप्पल वॉच को निकालकर ही दम लिया. इस घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें पुलिस को महिला का रेस्क्यू करते देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को देखने के बाद कई यूजर्स ने कहा कि वह टॉयलेट में गिरी एप्पल वॉच को निकालने के लिए इतना बड़ा रिस्क कभी नहीं लेते. 


ये भी पढ़ें: इतनी जल्दबाजी ठीक नहीं! सामने से आ रही थी ट्रेन, फिर भी शख्स ने पटरी पर दौड़ाई कार, फाटक को तोड़कर भागा- VIDEO