Viral Video of Baraat: भारत में शादी का सीजन जल्द (Wedding Season in India) ही शुरू होने वाला है. ऐसे में जिसके घर में भी शादी है वह इसकी तैयारी में लगा है. पिछले कुछ समय से रुके शादी-ब्याह (Wedding Function) के फंक्शन की अब शुरुआत हो रही है. शादी के सीजन में बारात (Baraat) निकलते देखना बेहद आम बात है. शादी के इस सीजन में शादी के कई वीडियो वायरल (Wedding Viral Video) होते रहते हैं. इसमें से कुछ वीडियो बहुत मजेदार होते है.
शादी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मोहल्ले से बारात निकल रही है. उस बारात में कई गाड़ियां है जिसमें बाराती नाचते-गाते जा रहे हैं. बाराती 'बेवफा निकली हाए तू पर डांस' करते हुए जा रहे हैं. इस गाने पर लड़के के दोस्तों ने जमकर डांस किया. बताया जा रहा है कि यह बारात प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने से निकली थी.
प्रेमिका ने किया शादी से इंकारवायरल हो रहे वीडियो के कैप्शन से यह समझ में आ रहा है कि यह मामला दिल टूटने का ही है. लेकिन, यह बात अब तक सामने नहीं आई है कि यह वीडियो किस जगह का है और कब शूट किया गया. लेकिन, वीडियो देखकर कर यह साफ है कि प्रेमी ने प्रेमिका के शादी के इंकार के बाद उसके घर के बाहर से यह बारात निकाली है ताकि वह प्रेमिका को जला सके.
बता दें कि यह वीडियो काफी पुराना है और कई सालों से शेयर किया जा रहा है. शादी का सीजन शुरू होने से पहले फिर से यह वीडियो वायरल हो चुका है. लोगों को दिल तोड़ने वाली प्रेमिका को सबक सिखाने का यह तरीका बहुत पसंद आ रहा है और वह तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Insurance के पैसे की लालच में शख्स ने कटवा लिए दोनों पैर, फिर भी नहीं मिले 23 करोड़!
Jackpot Prize: बेटे के कहने पर मां ने खरीदा लॉटरी टिकट, बाद में लग गया 30 लाख का Jackpot!