प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने अपनी निजी जिंदगी और ब्रिटिश शाही परिवार को लेकर ओप्रा विन्फ्रे के सामने खुल कर बातचीत की और कई हैरान कर देने वाले खुलासे भी किये. मेगन मर्केल ने खुलासा किया है कि शाही परिवार उनको और उनके परिवार को स्वीकार नहीं करना चाहता था.


मेगन ने मशहूर अमेरिकन होस्ट ओप्रा विन्फ्रे के साथ इंटरव्यू में बिना डर के अपने जीवन की सच्चाई बताई है. अब मेगन मर्केल के खुलासे पर उनके फैंस और फिल्मी सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने मेगन मर्केल के इस खुलासे की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मेगन झूठ बोल रही हैं और खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश कर रही हैं. सिमी ग्रेवाल ने ये बात अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कही है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.


सिमी ने किया ट्वीट:


सिमी ग्रेवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुझे विश्वास नहीं होता कि ये शब्द मेगन बोल रही हैं. वो खुद को पीड़िता बताने के लिए झूठ बोल रही है. वो सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही हैं. सोशल मीडिया पर मेगन मर्केल के लिए किया सिमी ग्रेवाल का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के कई फैंस और सोशल मीडिय यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






मेगन ने शाही परिवार पर लगाया आरोप:


मेगन मर्केल ने इंटरव्यू में शाही परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को प्रिंस नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि उसके जन्म से पहले उन्हें डर था कि कहीं वो काले रंग का ना हो. साथ ही कहा कि उनका कई विषयों को लेकर शाही परिवार से विवाद था. बेटे आर्ची के जन्म से पहले शाही परिवार ने प्रिंस हैरी से इस बारे में चर्चा की थी जो उनके लिए काफी दर्दनाक था. हालांकि, मेगन ने इंटरव्यू में उस शख्स का नाम नहीं बताया जिसने इस बात का डर जताया था.


इसे भी पढ़ेंः


मुकेश अंबानी Antilia Case की जांच करेगी NIA, कार मालिक मनसुख हिरेन की भी हो चुकी है मौत


बीजेपी के शुवेंदु को बताया घुसपैठियों की खाला, क्या करेगी TMC? | Uncut