नई दिल्ली: दिल्ली के वित्त मंत्री मनीश सिसोदिया थोड़ी देर में राज्य का बजट पेश करेंगे. कोरोना काल का ये बजट पिछले साल तक के बजट से अलग रहने वाला है. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया आज दोपहर सवा बारह बजे दिल्ली का ई बजट पेश करेंगे. जानकारी के मुताबिक ये दिल्ली का अब तक का सबसे बड़ा बजट रहने वाला है. इस साल 65 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट हो सकता है.


कोरोना की वजह से मनीष सिसोदिया पेपर की जगह टैब से बजट पढ़ेंगे और बाकी सदस्यों को भी बजट के लिए टैब मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक सरकार 2047 तक दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के बराबर करने का मास्टर प्लान भी पेश कर सकती है.


बजट के बाद करीब दो बजे केजरीवाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले चरण में जब आम लोगों का वैक्सीन दी जाएगी तब दिल्ली सरकार की तरफ से उन्हें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन देने का प्रावधान इस बजट में लाया जा सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी साल जनवरी में दिल्ली वालों को मुफ़्त वैक्सीन देने की तरफ इशारा भी किया था.


मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 5,691 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं जिसमें 44.76 लाख छात्र हैं. दिल्ली सरकार के सरकारी और सरकारी मदद प्राप्त 1230 स्कूल हैं. दिल्ली में चल रहे कुल स्कूलों इनकी हिस्सेदारी 21.61 प्रतिशत है.


शिक्षा पर खर्च की हिस्सेदारी 21 से हुई 23


वहीं, कुल स्कूलों के हिसाब से सरकारी और सरकारी मदद प्राप्त स्कूलों में दाखिले की हिस्सेदारी 37.18 प्रतिशत थी. खेल, कला और संस्कृति समेत शिक्षा पर खर्च 2014-15 में 6,555 करोड़ रुपये था जो 2020-21 में 15,102 करोड़ रुपये हो गया. दिल्ली सरकार के कुल बजट में शिक्षा पर खर्च की हिस्सेदारी 2014-15 में 21 प्रतिशत थी जो 2020-21 में 23 प्रतिशत हो गई.


यह भी पढ़ें.


मराठा आरक्षण : SC ने सभी राज्यों से जवाब मांगा, कहा- फैसले का असर पूरे देश पर पड़ेगा


उत्तराखंड में सियासी उठापटक तेज, जेपी नड्डा और अमित शाह की हुई मुलाकात