Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन नए नए और कमल के वीडियो और पिक्चर्स देखने को मिलती हैं. कई बार ऐसी ऐसी बातें हमें पता चलती हैं कि जिसके बारे में हम कभी शायद सोच भी नही सकते होंगे. सोशल मीडिया से हमें काफी कुछ नया सीखने को मिलता रहता है. भारत ऐसा देश है जहां जुगाड़ लगाने में ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ता. यहां सब बहुत जुझारू हों या ना हो लेकिन जुगाड़ू हर कोई होता ही है.

सोशल मीडिया पर भी ऐसे ऐसे जुगाड़ देखने को मिलते हैं की तबियत हरी हो जाती है. ऐसे ही एक देसी जुगाड़ की एक तस्वीर लोगों के बीच हड़कंप मचा रही है. इस तस्वीर में  देखेंगे कि कैसे बिजली विभाग का एक वर्कर सिर पर हेलमेट लगाकर बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ है. इस कर्मचारी की ये जुगाड़ू तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यूजर्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

बिहार की है ये तस्वीर

बताया जा रहा है कि ये तस्वीर बिहार के गोपालगंज की है जहां कुछ दिन पहले में आंधी आई थी. इस आंधी तूफान में जिले में कई स्थानों पर बिजली के तार अस्त व्यस्त होकर टूट गए थे. इन्हीं तारों को ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री खंबे पर चढ़ा हुआ है. और खुद को बचाने के लिए बाइक का हेलमेट पहनकर बिजली के खंभे पर चढ़ हुआ है। बिजली के पोल पर चढ़ते समय किसी अनहोनी से बचने के लिए मिस्त्री ने अपनी बाइक का हेलमेट पहन रखा है ताकि अगर वो किसी वजह से नीचे गिर जाए तो उसको उतनी चाटना आए. किसी भी दुर्घटना से खुद को बचाने के लिए बिजली मिस्त्री का ये आइडिया नेटीजेंस को काफी पसंद आ रहा है. वो इस मिस्त्री के इस जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यूजर्स खूब कर रहे हैं फोटो शेयरयूजर्स इस मैकेनिक की तस्वीर को सोशल मीडिया (social media) पर शेयर कर रहे हैं. और सीख देते हुए ये भी बता रहे हैं कि किसी भी अनहोनी से बचने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी ऐसे किसी भी ऊंचे खंबे आदि पर चढ़ने के लिए हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट का इस्तेमाल करें. चूंकि बिजली विभाग अपने कर्मचारियों को कोई भी हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं देता है ऐसे में बिजली मिस्त्री अपनी जुगाड़ तकनीक को अपनाते हुए ही काम कर रहे हैं. क्योंकि उनके लिए काम के साथ साथ अपनी जान की सुरक्षा करना भी जरूरी होता है. बिजली का एक shock उन्हें दूर फेंक सकता है जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आ सकता हैं. जिनसे बचने के लिए ही इस तरह का देसी जुगाड़ अपनाने में मजबूर हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:

Trending Video: छोटे बच्चे का हैरतंगेज कारनामा, पानी में तेजी से कर रहा है Surfing, देखें वीडियो