Fire On Railway Track: दुनिया भर में में लोग कोरोना वायरस की तीसरी लहर के साथ-साथ सर्दी से परेशान हैं. दुनियाभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पारा पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ट्रेन की पटरियों पर आग जलती दिखाई दे रही है और लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ट्रेन की पटरियों पर आग क्यों लगाई गई है. 

ये वायरल वीडियो अमेरिका के शिकागो का है, जहां हर साल ट्रेन की पटरियों में आग लगने की तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं. ऐसे में सामने आई तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि पटरियों पर भला आग क्यों लगाई गई? बता दें कि ये एक सुरक्षित तरीका बताया जाता है जिससे कि साल के इस समय शिकागो के महानगरीय क्षेत्र में आने वाले भीषण ठंड और सर्दियों के मौसम से निपटने के लिए एक आवश्यक कार्रवाई की जाती है. 

कड़ाके की ठंड के कारण स्टील में सिकुड़न आ जाती है जिससे ट्रेन के चलने और रुकने में दिक्कत आती है. इसी से बचने के लिए पटरियों पर लगने वाले धातु के तापमान को नॉर्मल रखने के लिए ऐसा किया जाता है. 

पटरियों को आग से गर्म करने से धातु नरम होता है. इससे सिकुड़ी हुई ट्रेन की पटरी वापस अपनी फॉर्म में आ जाती है और ट्रेन के चलने में कोई दिक्कते नहीं होती है. साइंटिस्ट और इंडीनियर्स इसे एक सुरक्षित तरीका मानते हैं और शिकागो में ये काफी समय से इस्तेमाल किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:

Watch: वीडियो बनाने के लिए नन्हे से बच्चे के हाथ में थमा दिया सांप और फिर जो हुआ...

Watch: मुर्गी के अंडे खाने आया सांप, जैसे ही डसने के लिए खोला बड़ा सा मुंह तभी मुर्गी ने कर दिया ऐसा काम