Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहेे हैं, लेकिन मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसने सभी की टेंशन बढ़ा दी है. मुंबई में 21 दिसंबर से लेकर अब तक कोरोना से कुल 237 मौतें हो चुकी हैं. हैरानी वाली बात यह है कि इसमें से 199 मौतें मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में हुई हैं. कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हों, लेकिन मृत्यु की संख्या में कमी नहीं देखने को मिली. 


मुंबई के अंधेरी स्थित सेवन हिल्स अस्पताल के डीन डॉ. अदसूल ने 'एबीपी न्यूज़' को बताया कि अस्पताल में अब तक 199 लोगों की मौत हुई है, जो कोरोना से संक्रमित थे. लेकिन उनमें 160 से ज्यादा लोग 60 साल से अधिक के थे और अन्य कई बीमारियों से पीड़ित थे. जब उनसे अस्पताल में सबसे ज्यादा मौतें होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो लोग क्रिटिकल हो जाते हैं, उन्हें हमारे अस्पताल भेजा जाता है. मृत्यु दर भले ही ज्यादा हो लेकिन डरने की बात नहीं है. 


Covid In India: जानें पूरे देश में कौन हैं वे 15 जिले जहां कोरोना ने कहर बरपाया है


पिछले कुछ दिनों में इतने संक्रमित मिले


आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 23 जनवरी को कोरोना के 2550 मरीज मिले और 13 लोगों की मौत हुई. 24 जनवरी को पॉजिटिव केस 1857 थे, जबकि 11 लोगों ने जान गंवाई. 25 जनवरी को पॉजिटिव केस 1815 मिले और 10 लोगों की मौत हुई 26 जनवरी को पॉजिटिव केस 1858 मिले और 13 लोगों की मौत हुई. 27 जनवरी को कोरोना के 1384 मरीज मिले और 12 लोगों की मौत हुई. 


मुंबई में शुक्रवार को 1312 संक्रमित मिले 


मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 1312 नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि 10 मरीजों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. इसके अलावा रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 4990 है. मुंबई में 193 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. शहर में 37575 बेड्स में 2652 बेड फिलहाल भरे हुए हैं. मुंबई में 20 इमारतों को कोरोना की वजह से सील किया गया है, जबकि शहर में अब कोई एक्टिव कंटेनमेंट जोन नहीं है. मुंबई में एक्टिव पेशंट की कुल संख्या 14344 है. 


ज्वेलर के लॉकर से करोड़ों का सोना चोरी कर चोरों ने खेतों में गाड़ा, ऐसे Mumbai Police ने पकड़ा


क्या बोले बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त


मुंबई महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश ककानी ने 'एबीपी न्यूज़' को बताया कि जिन लोगों की कोरोना के कारण मौत हो रही है, उनमें से अधिकतर लोग अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे हैं. इसके अलावा कुछ मरीज मुंबई से बाहर के हैं. एक हफ्ते के भीतर मृत्यु की संख्या में कमी हो जाएगी.