Trending Video: बीती रात देश की राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाली ट्रेन के चलते भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद वहां भगदड़ मची और कई लोगों की जानें चली गईं. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हुआ और सहायता पहुंचाई गई.
चश्मदीदों ने बताया कि कई लोग भगदड़ में कुचले गए और ट्रेन के आगे गिरकर कट गए. भगदड़ का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद यूजर्स भी शासन प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर भड़क उठे हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का वीडियो वायरल
प्रयागराज जाने वाले एक यात्री ने बताया, वे अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे. उनका 12583 ट्रेन में टिकट था. उन्होंने बताया, B2 में रिजर्वेशन था. 10.40 की गाड़ी थी. 8.30 बजे हम लोग आ गए थे. लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा थी. गंदी स्थिति थी. भगदड़ हुई. लोग ट्रेन के आगे गिरे. कितने लोग गिरे पता नहीं. लोग ट्रेन के आगे गिर गए, कट गए, दब गए, मर गए. प्रशासन आया एक बार में भी सबको भरकर ले जाया गया. ये 14-15 प्लेटफॉर्म पर बहुत गंदी स्थिति थी. शाम 7.30 बजे से 9.30 बजे तक बहुत स्थिति थी. मेरी ट्रेन निकल गई लेकिन हम चढ़ नहीं पाए.
कई लोग दबे, कई कट गए
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ के बीच में लोग मरे पड़े हैं तो कई लोग बेहोश हैं. परिवारजन अपने पीड़ितों के हाथ मल रहे हैं तो कोई चीख चीख कर रोते हुए मदद मांग रहा है. हालात देखकर आपकी भी आंख से आंसू आ जाएंगे. वायरल वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि उसकी बेटी और बीवी इस भीड़ में मर गए. अब कोई उन्हें देखने और पूछने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
भड़क गए यूजर्स
वीडियो को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं यूजर्स अब रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते और भड़कते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आस्था के नाम पर ये क्या चल रहा है. गंगा जी का महत्व केवल कुंभ तक नहीं है, बाद में भी जा सकते हैं. एक और यूजर ने लिखा...लोग आस्था के नाम पर अपनी जान गंवाने को तैयार हो चुके हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जो मर गए हैं उनकी आत्मा को शांति मिले.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल