Manali Cloudburst Viral Video: भारत के कई राज्यों में इन दिनों खूब जमकर बारिश हो रही है. इस वजह से कहीं लोगों को गर्मी ले राहत मिली है. तो वहीं कई राज्यों में लोगों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई. बहुत बारिश के चलते हैं कई जगह सड़कों पर चल भराव हो गया. पानी गलियों में घुस गया है, घरों में घुस गया है. जिससे आसपास गंदगी फैल गई है.

तो वहीं कई जगह बारिश इतनी हुई है कि बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हिमाचल प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां हिल स्टेशन मनाली में कल बादल फटने से तबाही मच गई. रातों-रात लोगों को अपने घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचना पड़ा. बादल फटने के बाद मनाली की सड़क पर पत्थरों का सैलाब आ गया. जिसका खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

मनाली की सड़कों पर बिखरे पत्थर ही पत्थर

इस वक्त भारत के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. एक ओर इस बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. तो वहीं दूसरी ओर इस बारिश से लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. और खास तौर पर पहाड़ों पर स्थिति काफी खराब है. कल यानी 24 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन मनाली में बादल फटने की घटना हुई. तकरीबन रात के 1 बजे बिजली की तेज आवाज के साथ बादल फटे.

एकदम से ही अंजनी महादेव नदी का जलस्तर खूब बढ़ गया और बाढ़ जैसे हालात बन जाए. बाढ़ के पानी में पहाड़ों से टूटे हुए पत्थर भी बहते हुए शनल हाईवे एनएच-003 पर जमा हो गए. जिसके चलते पूरा हाईवे बंद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाईवे के आसपास बड़े-बड़े पत्थर नजर आ रहे हैं. तो एक और नदी बहती हुई दिख रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

 

राज्य में हाई अलर्ट जारी 

बादल फटने के बाद बाढ़ आने से लोगों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. इसके लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने राज्य के कुछ इलाकों में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है. जिससे लोगों को और नुकसान न हो. बता दें हिमाचल प्रदेश में ऐसा पिछले साल भी देखने को मिला था. कुल्लू जिले में बाढ़ की वजह से तब भी भयंकर तबाही मची थी. और इस साल भी हालात कुछ वैसे ही बनते दिख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: खौफनाक मंजर! बाल खोलकर बीच सड़क में जादू-टोना करने लगी महिला, देखने वालों के बीच फैली दहशत