Actor Wrote Love Letter By Blood: प्यार में इंसान अंधा हो जाता है, पागल हो जाता है, ऐसा आपने बहुत सुना होगा. लोग मोहब्बत में कुछ भी कर जाने को तैयार रहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड सितारे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने प्यार में ऐसा कारनामा कर डाला जिसके बाद वे खूब पछताए.

Continues below advertisement

हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार आमिर खान हैं. आमिर खान ने दो बार शादी रचाई और दोनों ही बार उनका तलाक हो गया. आमिर ने पहले 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. शादी से पहले आमिर ने रीना को डेट किया था और इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर डाला कि रीना उनसे खफा हो गई थीं.

रीना दत्ता को लिखा था खून से लव लेटरRendezvous with Simi Garewal को दिए एक पुराने इंटरव्यू में आमिर खान ने खुलासा किया था कि उन्होंने रीना दत्ता को खून से लव लेटर लिखा था. उन्होंने कहा था-  उसे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. वो मुझसे काफी परेशान थी. आप जानते हैं कि मैं छोटा था और मैंने ऐसा सोचा था कि ये उनके लिए मेरे गहरे प्यार को जाहिर करने का एक तरीका है, लेकिन आज मुझे ऐसा लगता है वो मेरा बचपना था.

Continues below advertisement

'किसी शख्स के लिए अपने प्यार का इजहार...'आमिर ने आगे कहा था- मेरा मतलब है कि मैंने बहुत से बच्चों को ऐसा करते हुए सुना है और मुझे खून से लिखे बहुत सारे लेटर मिले हैं और मुझे लगता है कि ऐसा करना अच्छी बात नहीं है. किसी शख्स के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, इसलिए मैं युवाओं को ऐसा करने की सलाह नहीं दूंगा.'

आमिर खान की मैरिड लाइफ और तलाकबता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता शादी का बाद दो बच्चों के पेरेंट्स बने. लेकिन साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद आमिर ने 2005 में फिल्म मेकर किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने भी एक्स वाइफ की फोटोज पर किए कमेंट, पति से तलाक लेकर बेटे संग घूमने निकलीं नताशा