ट्रेन में कई बार जल्दबाजी आपकी जान पर भारी पड़ जाती है. ऐसा नहीं है कि ट्रेन में चढ़ते वक्त लापरवाही केवल इंसानों पर ही भारी पड़ती है, कई बार जानवर भी इस लापरवाही का शिकार हो जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स की लापरवाही उसके पालतू कुत्ते की जान की दुश्मन बन गई. ट्रेन में चढ़ते वक्त शख्स के साथ उसका पालतू कुत्ता भी था, चढ़ने की जल्दी में शख्स ने अपने कुत्ते को लापरवाही से ट्रीट किया, नतीजन कुत्ते का पट्टा खुला और कुत्ता सीधा ट्रेन की आगोश में जा पहुंचा. वीडियो देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
चलती ट्रेन के नीचे आ गया पालतू कुत्ता
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म पर अपने कुत्ते को लिए खड़ा हुआ है. इतने में वहां खड़ी ट्रेन चलने लगती है. ट्रेन को चलते देख शख्स को एहसास होता है कि उसकी ट्रेन बस छूट ही जाएगी. नतीजन वो शख्स ट्रेन को पकड़ने के लिए अपने कुत्ते के साथ दौड़ लगा देता है, लेकिन ट्रेन पकड़ने के चक्कर में उस बेचारे मासूम कुत्ते की जान पर बन आती है. होता यूं है कि कुत्ते का पट्टा गले से खुलकर शख्स के हाथ में रह जाता है और कुत्ता चलती ट्रेन के नीचे आ जाता है जिसके बाद शख्स बुरी तरह से घबरा जाता है और प्लेटफॉर्म पर ही बैठकर अपने कुत्ते का पता लगाने के लिए जद्दोजहद करता दिखाई देता है.
मालिक की लापरवाही से मुसीबत में आई जान!
वीडियो देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. जिस तरह से कुत्ता ट्रेन की आगोश में समा जाता है उसे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कुत्ता बचा होगा या उसकी जान चली गई होगी. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग अलग तरह से अंदाजा लगा रहे हैं. कोई कह रहा है कि कुत्ता बुरी तरह से घायल है तो कोई दावा कर रहा है कि कुत्ते की मौत हो चुकी है. हालांकि इस बारे में कोई सटीक जानकारी सामने फिलहाल नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
यूजर्स ने जताई नाराजगी
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ओह माय गॉड, क्या कुत्ता बच पाया. एक और यूजर ने लिखा...कुत्ता मर गया होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस डॉग ऑनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे