Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इन दिनों युवा किसी भी जोखिम को अपनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. युवाओं को सोशल मीडिया पर छाने के लिए आए दिन कई तरह के स्टंट अपनाते देखा जाता है. यह स्टंट इतने खतरनाक होते हैं, जिन्हें करने के दौरान होने वाली एक छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है.

फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ज्यादातर वीडियो स्टंट वीडियो होते हैं. जो यूजर्स में जोश और जुनून पैदा कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को हैरतअंगेज स्टंट करते देखा जा रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स स्टंट कर रहे शख्स को सिरफिरा बता रहे हैं.

वीडियो हुई वायरल

वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर शिव पूर्वे नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर पहाड़ों की सैर करते देखा जा रहा है.पहाड़ी रास्ते काफी खतरनाक होते हैं. जहां पर होने वाली एक छोटी सी गलती भी किसी वाहन चालक के लिए उसकी अंतिम गलती बन सकती है.

स्टंट देख हैरान हुए यूजर्स

वीडियो में बाइक सवार को पहाड़ के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर बाइक की सीट पर खड़े होकर उसे चलाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के दिलों की धड़कनों काफी बढ़ गई हैं. वहीं यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 74 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स स्टंट का करतब कर रहे शख्स को सिरफिरा तो कई यूजर्स उसे बहादूर बता रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: शॉपिंग करते-करते बच्ची लगा रही है ठुमके