Bull Viral Video: स्पेन की बुल फाइट हर किसी ने देखी ही होगी. जिनके कई खौफनाक वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. इन वीडियो में गुस्साए साड़ों के सामने लोगों को करतब करते और खुद को उनके वार और हमलों से बचाते देखा जाता है. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो साड़ों के गुस्से के बजाए उनके प्यार को दिखा रहा है.


आमतौर पर सांड काफी गुस्सैल माने जाते हैं. सड़कों पर आवारा फिरने वाले सांड भी कई बार बिना किसी वजह के ही इंसानों पर हमला करते नजर आते हैं. वहीं इन दिनों सामने आया सांड का वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को पसंद आ रहा है. वीडियो को देख यूजर्स अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.






एकदम शांत नजर आया सांड


सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक सांड को शख्स के पास देखा जा रहा है. शख्स की गोद में एक थैला देखा जा रहा है. जिससे वह कुछ खाने की चीजें निकाल कर सांड को ऑफर करता है. इस पर सांड भी बड़ी ही शांति और प्यार से उसे खाता है. इसके बाद वह सांड उस शख्स के साथ टहलते देखा जा रहा है. इस दौरान सांड को एकदम शांत देख हर कोई हैरान रह गया है.


वायरल हो रहा वीडियो 


वायरल हो रही इस वीडियो को फिगेन नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को देख ज्यादातर यूजर्स हैरान होकर अपना माथा पकड़ लिए हैं. यह वीडियो उनकी कल्पना के परे है. ऐसा इसलिए क्योंकी उन्होंने अक्सर सांडों को आपस में लड़ते ही देखा है. वहीं इस तरह शख्स के साथ शांति से खा रहा सांड हर किसी को हैरान कर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Viral Video: बुढ़ापे में दादाजी पर चढ़ा स्टंट करने का फीवर