सूरज की रोशनी में चमकती बालकनी आमतौर पर सुकून और शांति की जगह होती है. लेकिन नोएडा की एक पॉश सोसाइटी की बालकनी में जो कुछ हुआ, उसने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार कर दिया बल्कि रिश्तों की मर्यादा को भी तार-तार कर दिया. सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को इस कदर पीट रहा है कि देखने वालों का दिल कांप जाए. बाल पकड़कर दीवार से पटकना, थप्पड़ों की बारिश और लड़की का घुटनों के बल गिरकर माफी मांगना, यह सब एक मामूली लड़ाई नहीं, एक खुली दरिंदगी की तस्वीर है, जो कैमरे में कैद हो गई.
नोएडा के फ्लैट में गर्लफ्रेंड को पीटता दिखा शख्स
वीडियो नोएडा की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी का बताया जा रहा है. यहां एक फ्लैट की बालकनी में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बुरी तरह से पीटता नजर आ रहा है. वीडियो किसी सामने वाले फ्लैट की खिड़की से रिकॉर्ड किया गया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक बार-बार अपनी गर्लफ्रेंड के बाल पकड़ता है, कभी उसे दीवार पर झोंकता है तो कभी थप्पड़ मारता है. इतना ही नहीं, वह उसे घसीटता है और मारते हुए अपमानित भी करता है. इस दौरान लड़की बेहद डरी हुई नजर आती है और घुटनों पर बैठकर उससे माफी मांगती है, लेकिन आरोपी का गुस्सा कम नहीं होता.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही जमकर वायरल हो गया और लोगों में गुस्सा फैल गया. कई यूजर्स ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की और नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई. पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान शिब्बू पुत्र इकबाल, निवासी न्यू उस्मानपुर, अरविंद नगर, थाना उस्मानपुर, दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी की उम्र लगभग 24 वर्ष बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
भड़क उठे यूजर्स
वीडियो को @Babymishra_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...महाराज को कुछ लोग गलत बोल रहे हैं उन्हें ये वीडियो दिखाओ. एक और यूजर ने लिखा...इसे भी इसी तरह कूटा जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पता नहीं इनके मां बाप किस कोने में छिपे हैं या आंखें बंद कर बैठे हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल