सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस बार जो मंजर सामने आया है उसे देखकर किसी की भी धड़कनें तेज हो जाएंगी, क्योंकि वीडियो में एक शख्स उस दरिंदे को नहला रहा है जिसे देखकर आम इंसान पास जाने से भी डर जाता है. जी हां, आजकल लोगों ने रील बनाने के लिए ऐसे ऐसे रास्ते निकाल लिए हैं जो सीधे परलोक जाते हैं. लेकिन रील और लाइक्स की सनक ऐसी है कि यमराज को भी ठेंगा दिखा जाते हैं. वीडियो देखने के बाद आपकी भी धड़कने तेज हो जाएंगी.

शेर को गाय भैंस की तरह नहलाता दिखा शख्स

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स खुलेआम जंगल के राजा शेर को पानी से नहलाता हुआ नजर आ रहा है. शख्स हाथ में पाइप लेकर ऐसे पानी डाल रहा है जैसे कोई अपनी पालतू भैंस या गाय को नहलाता है. वीडियो में और भी हैरत की बात ये है कि शेर भी बेहद आराम से लोहे की खाट पर लेटा हुआ है और चुपचाप शॉवर का मजा ले रहा है. उसके चेहरे पर कोई गुस्सा नहीं बल्कि नहाने का सुकून साफ दिख रहा है. वहीं शख्स भी बेखौफ होकर उसे पानी से भिगोता जा रहा है मानो उसे मौत का कोई खौफ ही न हो.

पूरा मंजर देख दहल गया लोगों का दिल

ये नजारा जितना खतरनाक है उतना ही हैरान कर देने वाला भी है. आम तौर पर शेर इंसान पर पलभर में हावी हो सकता है लेकिन इस वीडियो में पूरा मंजर इसके उलट नजर आता है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि ये शख्स जंगल का असली शेर है तो कोई इसे मौत से खेलने वाला पागलपन बता रहा है.शेर एक खूंखार मांसाहारी जानवर है जिसका दिमाग अगर घूम जाए तो वो ना तो मालिक को देखता है और ना ही दुश्मन को.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा... बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को Sohail Shoukat नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शेर जंगली होते हैं, इन पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता. एक और यूजर ने लिखा...भाई तुझे मौत से डर नहीं लगता क्या? रील के चक्कर में अपना दिमाग बेच खाया है क्या. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पाकिस्तान के लोग ही ऐसी हरकत कर सकते हैं. कुछ ने शख्स से सवाल किया कि उसका दिमाग घुटनों में है क्या?

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना