Trending News: पाकिस्तान के 49 वर्षीय सांसद आमिर लियाकत 18 साल की सईदा दानिया से तीसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं.  इससे पहले पाकिस्तान के इस सांसद को भारत में शायद कोई नहीं जानता होगा, लेकिन आज हर शख्स की जुबां पर इनका नाम है. खुद से लगभग 31 साल छोटी उम्र की लड़की से शादी कर इन्होंने तहलका मचा दिया है. हाल ही में उन्होंने एक स्ठानीय टीवी चैनल को अपनी नई नवेली पत्नी के साथ इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनकी पत्नी ने कहा कि यदि आमिर चौथी शादी करना चाहते हैं तो उन्हें इसकी छूट है.


28 मिनट की थी हमारी पहली मुलाकात
इंटरव्यू में आमिर से पूछा गया कि आपकी सईदा दानिया से पहली मुकाकात कब और कैसे हुई थी? इसके जवाब में आमिर ने कहा कि हमारी पहली मुलाकात मात्र 28 मिनट की थी, कोई 28 दिनों का अफेयर नहीं था और न ही इससे पहले हमारी कभी कोई बात हुई. आमिर ने बताया, 'मैं किसी कार्यक्रम के लिए लोधरा गया था, जहां पाकिस्तान के एक बड़े बिजनेसमैन जहांगीर तरीन साहब को मैंने फोन किया, उन्होंने मुझे अपने फार्महाउस पर बुलाया.'


बचपन से ही आमिर थे मेरी पसंद
आमिर ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद हम लोधरन में एक पीर के यहां गए, मैं उन्हें जानता नहीं था. मैंने उन्हें अपनी कुछ निजी बातें बताईं. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम एक लड़की से आपकी शादी करा देते हैं, बस आपको उन्हें देखना नहीं है. मैंने इन्हें फिर देखा ही नहीं. बाद में जब में उस लड़की से मिला तो वे दानिया थीं. मुलाकात के दौरान मुझे इनके बारे में एक अजीब बात पता चली. जब ये बचपन में रोती थीं तो इन्हें आलिम ऑनलाइन (आमिर लियाकत का प्रसिद्ध टीवी शो) दिखाकर चुप किया जाता था.


वो चाहें तो चौथी शादी कर सकते हैं
वहीं दानिया ने कहा कि जिसे मैंने बचपन में टीवी पर देखा उसी शख्स को अपने सामने देखकर मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. वहीं चौथी शादी को लेकर दानिया ने कहा कि वे चाहें तो चौथी शादी कर सकते हैं, मेरा कोई हक नहीं कि मैं इन्हें रोकूं. बता दें कि आमिर लियाकत की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी अभिनेत्री टूबा आमिर को सोशल मीडिया के जरिए तीन तलाक लिया, उसके 24 घंटों के अंदर ही आमिर ने दानिया से शादी कर ली.


यह भी पढ़ें:


Watch: सिंगल्स को हौसला देने निकल पड़ा यह लड़का, 'Boyfriend on Rent' का पोस्टर लेकर घंटों रहा खड़ा


Watch: नहीं देखा होगा ऐसा बच्चा, स्कूल में प्रार्थना करते हुए खा रहा था लॉलीपॉप, फिर जो उसने किया...