सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोस्तों की मस्ती अचानक डर और अफरा-तफरी में बदल जाती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लड़के आराम से स्विमिंग पूल में नहा रहे होते हैं और ठंडी फुहार का आनंद ले रहे होते हैं. हर कोई अपने मजे में डूबा होता है लेकिन तभी वहां उनका एक दोस्त आता है जिसकी हरकत सबके होश उड़ा देती है.

Continues below advertisement

पूल में नहा रहे लोगों पर शख्स ने उंडेल दिए मेंढक

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह दोस्त अपने हाथ में एक बड़ा सा थैला लेकर पूल के पास आता है. पहली नजर में तो ऐसा लगता है कि शायद उसमें खाने-पीने की कोई चीज या स्विमिंग का कोई सामान होगा. लेकिन हकीकत सामने आते ही सबकी चीख निकल जाती है. उस थैले में कई सारे जिंदा मेंढक भरे होते हैं जिन्हें वह दोस्त बिना किसी डर या हिचकिचाहट के सीधे पूल में उंडेल देता है. जैसे ही मेंढक पानी में गिरते हैं, पूल में नहा रहे लड़कों की हालत खराब हो जाती है और वहां जोरदार अफरा-तफरी मच जाती है.

तितर बितर हो गए लोग, मजेदार बन गया माहौल

कुछ लोग पूल से बाहर भागने की कोशिश करते हैं, तो कुछ पानी में ही इधर-उधर भागते नजर आते हैं. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि पूल में तैरने वालों का मजा एक झटके में खौफनाक अनुभव में बदल गया. वहीं उस दोस्त की शरारत देखकर लोग हंस भी रहे हैं और हैरान भी. यूजर्स सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं कि अगर ऐसे दोस्त हों तो फिर किसी दुश्मन की जरूरत ही नहीं पड़ती.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल

अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे यूजर्स

यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है और लोग इसे शेयर कर खूब मजे ले रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह दोस्ताना मजाक अपनी हद से बाहर हो गया, तो वहीं कई लोग इसे अब तक का सबसे खतरनाक मजाक बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने धूम मचा दी है और हर कोई इसे देखकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहा है. एक तरफ लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं तो दूसरी तरफ यह सोचकर सिहर उठते हैं कि अगर उनकी जगह कोई और होता तो उसका क्या हाल होता.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां