Trending Man Taking Selfie With Crocodile: कहते हैं पानी में रहकर मगरमच्छ से दुश्मनी नहीं करनी चाहिए क्योंकि मगरमच्छ का जबड़ा इतना मजबूत होता है कि ये कछुए को भी फोड़ सकता है. मगरमच्छ यदि किसी पर हमला कर दे तो उसके चीथड़े उड़ जाते है और वो शख्स मर भी सकता है. इन सबके विपरीत एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को इस खौफनाक मगरमच्छ के साथ पानी में तैरते और सेल्फी वीडियो बनाते देखा गया है.


ये वीडियो अमेरिका का है जिसमें क्रिस (Christopher Gillette) नाम के शख्स को अपने मुंह से मगरमच्छ के जबड़े से एक पत्ता हटाते  हुए देखा जा सकता है. क्रिस इस पत्ते को अपने मुंह से लेता है क्योंकि वो एक हाथ में सेल्फी स्टिक के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है और दूसरे हाथ से वो मगरमच्छ को पकड़े रहता है. मगरमच्छ भी एक पालतू की तरह इस शख्स से लपटे जाता है और क्रिस भी इसे एक बच्चे की तरह ट्रीट करता वीडियो में नजर आता है.


वीडियो देखिए:


 






वायरल हुई ये शॉकिंग रील


इस वीडियो को फ्लोरिडा, यूएस के वन्यजीव जीवविज्ञानी क्रिस्टोफर जिलेट ने अपने पेज 'gatorboys_chris' पर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पेज के 660k से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम रील के कैप्शन में इन्होंने लिखा है कि, "कितना प्यारा है यह गेटोर ?? क्या आप उनका पत्ता उपहार स्वीकार करेंगे ?? इस शॉकिंग रील (Shocking Reel) को अब तक 14.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 465k लाइक्स के साथ ये रील सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Reel) हो चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Shocking Video: मछली को मगरमच्छ ने पहले जमीन पर पटका, फिर कच्चा चबा गया


50 सेकंड में जिंदा बंदर निगल गया ये जानवर, हल्के दिल वाले Video से दूर रहें