Trending Crocodile-Fish Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ के हजारों वीडियो (Wildlife Video) हर दिन अपलोड किए जाते हैं. इसमें से कुछ वीडियो इतने भयानक होते हैं कि उनको देखकर रोंगटे खड़े हो जाते है. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसमें एक मगरमच्छ मछली खाने से पहले उसे कई बार पहले पटकता वीडियो में दिखाई देता है.


ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देखेंगे कि नदी के पास एक मगमच्छ मौजूद होता है और उसने पहले से एक बड़ी मछली को अपने मुंह में दबोच रखा होता है. फिर अपने शिकार को मगरमच्छ कई बार जमीन पर पहले पटकता वीडियो में नजर आता है फिर ये मछली को निगल जाता है. ये सब देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है.


वीडियो देखिए:


 


 






देखा आपने कैसे ये मगरमच्छ एक मछली को बुरी तरह से वीडियो में पटकता दिखाई देता है जबकि मछली छटपटाती हुई वीडियो में नजर आती है. कुछ ही सेकंड में मगरमच्छ इस मछली को पूरा निगल जाता है. वीडियो इतना खौफनाक है कि इसे देख पाना बहुत मुश्किल हो जाता है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को "nature is brutal" नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है. आई पेज के 28.4k फॉलोअर्स हैं. मगरमच्छ के इस वीडियो को 12 सितंबर को शेयर किया गया था और अब तक इस वीडियो 73 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो ट्विटर के आलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है जिसकी वजह से ये वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है.


ये भी पढ़ें:


50 सेकंड में जिंदा बंदर निगल गया ये जानवर, हल्के दिल वाले Video से दूर रहें


Zoo से भागा चिम्पांजी, साइकिल का लालच देकर लाया गया वापस, देखिए ये मजेदार Video