Prank Viral Video: एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) का इस्तेमाल करते देखा जाता है. ज्यादातर जगहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को रोकने के लिए सड़क किनारे खड़े लोग हाथ दिखाकर रोकते देखे जाते हैं. बस (Bus) ड्राइवर भी हाथ दिखा रहे लोगों के पास रुक कर यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाते नजर आते हैं.


फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स हर किसी का ध्यान हाथ दिखाकर अपनी ओर खींचते देखा जा रहा है. वीडियो में सड़क किनारे खड़ा शख्स बकायदा कंधे पर बैग टांगे दिख रहा है. जो की सामने से आ रहे बस को हाथ दिखा कर रुकने का इशारा करता है. जैसे ही बस शख्स के सामने रुकती है उसी समय एक खेल हो जाता है.






वायरल हो रही वीडियो को ज़िन्दगी गुलज़ार है नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक शख्स सामने से आ रही बस को हाथ दिखा कर रुकने का इशारा करता है. जिस दौरान उसके बस के साथ ही एक साइकिल सवार को चलते देखा जा रहा है. जैसे ही बस आकर रुकती है. वह शख्स उसी समय उसके सामने रुक रही साइकिल पर सवार होकर चला जाता है.


वीडियो को देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींचने में कामयाब रही है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 36 हजार व्यूज मिलने के साथ ही 15 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. एक शख्स ने इस हरकत को गलत बताते हुए कमेंट कर लिखा 'अपने मजे के लिए, दुसरों को परेशान करना अच्छी बात नहीं. मजाक समझ अगर कोई ड्राइवर नहीं रूका, तो तकलीफ हमारे ही भाई/बहनों को होगी.'


यह भी पढ़ेंः पटरी से उतरे डिब्बों को घसीटती चली गई ट्रेन