Train Accident Viral Video: आमतौर पर दुनियाभर में आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिनमें सबसे ज्यादा हादसे सड़कों पर होते देखे जाते हैं. जिनके वीडियो को देख यूजर्स सहम जाते हैं. वहीं सबसे ज्यादा भयानक हादसा ट्रेनों के साथ होते देखे जाते हैं. हाल ही में धनबाद मंडल के कोडरमा में बड़ा हादसा हुआ है. जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिन्हें देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं.

जानकारी के अनुसार कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे रेलवे ट्रैक के आसपास कोयला बिखर गया. वायरल हो रहे वीडियो में मालगाड़ी के डब्बों को एक-दूसरे के ऊपर पड़े हुए देख हादसे की भयावयता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा

रेलवे अधिकारियों ने घटना के पीछे का कारण मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल हो जाना बताया जा रहा है. जिसके चलते मालगाड़ी के 50 से ज्यादा वैगन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वायरल हो रही एक अन्य वीडियो में रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन और उसके पीछे लटक रहे मात्र एक डब्बे को साफ-साफ देखा जा रहा है. जिसे देख स्टेशन पर मौजूद लोग डरकर भागते देखे जा रहे हैं.

रेलवे ने शुरू किया राहत और बचाव अभियान

फिलहाल हादसे के बाद रेल प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुट गया है. जानकारी के अनुसार धनबाद, गोमो और गया से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. इसके साथ ही नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंडकार्ड रेलखंड पर गया धनबाद स्टेशन के बीच रेल परिचालन पूरी तरह से ब्लॉक हो गई है.

यह भी पढ़ेंःVideo: हैरतअंगेज अंदाज में पानी पर चलता दिखा शख्स, होश उड़ा रहा वीडियो