Amethi Encounter: अमेठी में साल के आखिरी दिन पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो बदमाश और एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों से लूट के साढ़े तीन लाख रुपये, एक तमंचा, एक पिस्टल, एक बाइक और दो कारतूस बरामद किया है. लुटेरों ने दो दिन पहले गल्ला व्यापारी से चार लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार तीन बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं.
साल के आखिरी दिन अमेठी में मुठभेड़
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मौके पर घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस से घिरता देख बदमाश फायरिंग करने लगे. जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर शिव बक्श सिंह के हाथ में भी गोली लगी. आनन फानन तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. पुलिस ने घायल बदमाशों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से लूट का साढ़े तीन लाख रुपए, एक पिस्टल, एक तमंचा, दो कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
दो लुटेरे समेत एक पुलिसकर्मी घायल
पूछताछ में पता चला कि तीनों बदमाशों समेत चार लोगों ने दो दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तगादा वसूली कर लौट रहे गल्ला व्यापारी से असलहे के बल पर चार लाख रुपए लूट लिए थे. घटना के बाद एसओजी, सर्विलांस समेत पुलिस की चार टीमें लुटेरों की तलाश में लगी हुई थीं. एएसपी ने बताया कि रात को घोरहा गांव के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी. पुलिस की तरफ से चली गोली दो बदमाशों के पैर में लगी. मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर शिव बक्श सिंह भी घायल हुए हैं. दो घायल बदमाशों समेत कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.