Arijit Song Viral Video: फेमस सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज के लाखों फैंस दीवाने हैं. लोग उसने गाने को बेहद पसंद करते हैं. लेकिन दुनिया में कई ऐसे भी लोग हैं जो अपने टैलेंट को छिपाकर रखते हैं. हालांकि, कई बार उनका वीडियो जमकर वायरल होता है और फिर उन्हें एक अलग पहचान मिलती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अरिजीत सिंह के गाने को अपनी आवाज दे रहा है. लड़के की आवाज सुनकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि कई इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें रेटिंग भी दी है.



वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अरिजीत सिंह के गाने 'दिल संभल जा जरा." को अपनी आवाज दे रहा है. इस वीडियो को उसके दोस्तों ने रिकॉर्ड किया है. लोगों ने शख्स की आवाज काफी पसंद किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Gulzar_sahab ने शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, "इस बंदे के गाने को आप 10 में से कितना नंबर दोगे?" इस पोस्ट पर किसी यूजर ने 8, किसी ने 9 और किसी ने 10 में से 10 रेटिंग दी है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक तीन हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.





वीडियो देख यूजर्स ने किया रिएक्ट

वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बेहद शानदार आवाज." एक और यूजर ने लिखा, "10 में से 10 नंबर." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "छिपा हुआ टैलेंट." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है.


ये भी पढ़ें-


Watch: वेज की जगह परोसा नॉन-वेज बर्गर, स्टॉफ पर भड़की महिला, बोली- सॉरी का मैं क्या करूं?