Anant Ambani Birthday Gift: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 29 साल के हो गए हैं और 10 अप्रैल 2024 को उनका जन्मदिन था. इस मौके पर उनके जन्मदिन के सेलिब्रेशन के कई वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जामनगर में हुए उनके जन्मदिन के जश्न में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, सिंगर बी प्राक और सिलेब्रिटीज के साथ फोटो खिंचाने के लिए मशहूर ऑरी ने हिस्सा लिया था. अनंत अंबानी हाल ही में दुबई में भी देखे गए थे जहां उनकी लग्जरी रोल्स-रॉयस कार और उसके अलावा 20 बेहद लग्जीरीयसक कारों का काफिला भी सुर्खियां बटोर रहा है.


एम एफ हुसैन की ये खास पेंटिंग मिली अनंत अंबानी को गिफ्ट


जाहिर तौर पर अनंत अंबानी को अपने बर्थडे पर कई गिफ्ट मिले होंगे लेकिन एक गिफ्ट ऐसा मिला है जो चर्चा का विषय बना है. उन्हें भगवान गणेश यानी गणपति बाप्पा की एक सुदंर पेंटिंग गिफ्ट में मिली है और ये कोई आम पेंटिंग नहीं है बल्कि ये वर्ल्ड फेमस पेंटर दिवंगंत एम एफ हुसैन यानी मकबूल फिदा हुसैन की बनाई हुई तस्वीर है. ये पेंटिंग भरत मेहरा ने अनंत अंबानी को तोहफे में दी है. एम एफ हुसैन ने भारत के देवी-देवताओं की कई तस्वीरें बनाई थीं जो काफी चर्चा में रही थीं. इस पेंटिंग को गिफ्ट लेते हुए अनंत अंबानी की ये तस्वीर आप यहां देख सकते हैं-






अनंत अंबानी के राधिका मर्चेंट के साथ प्री-वेंडिंग फंक्शन हाल ही में हुए


अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ उनके प्री-वेंडिंग फंक्शन हाल ही में संपन्न हुए थे और इसमें देश की ही नहीं विदेश की तमाम सिलेब्रिटीज शामिल हुई थीं. मार्क जुकरबर्ग, लक्ष्मी मित्तल, बिल गेट्स जैसे बड़े-बड़े कारोबारियों के अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी इस कार्यक्रम में शरीक हुईं थी. ग्लोबल पॉप स्टार रिहाना से लेकर भारतीय सिंगर अरिजित सिंह, बी प्राक, दिलजीत दोसांझ जैसे गायक भी इसमें परफॉरमेंस देते नजर आए. वहीं बॉलीवुड के कई बड़े स्टार इसमें शामिल हुए जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के नाम चर्चा में रहे. 


भगवान गणेश का अनन्य भक्त है अंबानी परिवार


मुकेश अंबानी और उनका पूरे परिवार के सदस्य भगवान गणेश के बड़े भक्त हैं और अक्सर अंबानी फैमिली मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धीविनायक मंदिर गणपति भगवान के दर्शन के लिए जाती रहती है. हाल ही में मुकेश अंबानी अपने बेटो आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी के साथ सिद्धीविनायक मंदिर दर्शन के लिए गए थे और उनके साथ उनके पोते पृथ्वी अंबानी भी थे. वहीं गुरुवार यानी कल भी मुकेश अंबानी के साथ आकाश अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा रही थीं.


ये भी पढे़ं


Vistara Crisis: विस्तारा के सीईओ ने कर्मचारियों को दिलाया यकीन- बीत गए सबसे बुरे दिन