Kabootar Ka Video: पशु-पक्षियों की देखभाल करना और उनकी हर संभव मदद करना ही एक इंसान को इंसान बनाता है. इंटरनेट पर ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं, जिसमें इंसानों को पालतू पशु-पक्षियों के अलावा अन्य जीवों की भी देखभाल करते हुए देखा गया है. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जब कोई जानवर या परिंदा मुसीबत में होता है तो कोई न कोई नेकदिल इंसान आकर उसकी सहायता करता वीडियो में नजर आता है.
इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Instagram Viral Video) हुआ है, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा. इस दिल दहला देने वाले वायरल वीडियो में बिजली के खंभे पर चढ़कर एक शख्स बिजली के तार में फंसे कबूतर को बचाता है जो काबिले तारीफ है. ये शख्स कबूतर को तार से किसी तरह बचाता है और अपने घर ले जाता है. वहां उसकी देखभाल करता है और पानी भी पिलाता है. वीडियो के अंत में ये दिखाया जाता है कि कैसे कबूतर ठीक होकर उड़ जाता है.
वीडियो देखिए:
वीडियो ने जीता लोगों का दिल
इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी बड़ी सी स्माइल आ गई होगी और आप भी इस शख्स की जमकर तारीफ करेंगे. इस शख्स का कबूतर को बचाने का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. इस क्लिप को 22k से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स भी इस वीडियो को मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि, "भगवान आपका भला करे भाई.." इसी तरह से कई यूजर्स ने इस शख्स को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: अपने बच्चे को बचाने के लिए हंस ने किया आदमी पर हमला