सोशल मीडिया पर आए दिन आपको अजीब तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिख जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां देर रात कुछ लोग एक घर में घुस आए. अंदर मौजूद शख्स ने अपनी सूझबूझ और एक्टिंग से हालात को पलट दिया. आमतौर पर ऐसे हालात में लोग घबरा जाते हैं. 

लेकिन इस बार कहानी अलग थी. उसने जो किया उससे न सिर्फ अपनी जान बचाई बल्कि सामने वालों को भी चौंका दिया. यह पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. बहुत से लोग इस शख्स की समझदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.  सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

चोरों के सोने सामने एक्टिंग करके बचाई जान 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस चौंकाने वाली घटना में चोर रात के समय एक घर के कमरे में घुस आते हैं. अंदर बिस्तर पर लेटा शख्स गहरी नींद में दिखाई देता है और तस से मस नहीं होता. चोर आराम से अलमारी खोलते हैं. सामान निकालते हैं, लेकिन वह शख्स सोता ही रहता है. इस दौरान एक चोर हाथ में डंडा लेकर उसके सामने खड़ा हो जाता है. ताकि अगर वह हिले तो हमला कर सके. 

यह भी पढ़ें: Video: मसाज करा रही महिला का चोरी-छिपे बनाया वीडियो, लोगों ने पकड़ कर पीटा, वीडियो वायरल

फिर भी बिस्तर पर पड़ा शख्स कोई हरकत नहीं करता. आखिरकार चोर चोरी करके निकल जाते हैं और उसकी जान बच जाती है. लोग कह रहे हैं कि गहरी नींद में सोने की एक्टिंग ने उसकी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

यह भी पढ़ें: Video: 30 सेकंड तक डेढ़ साल के मासूम को नौंचते रहे 3 कुत्ते, एक पैर खींच कर ले गया, वीडियो वायरल

इंदौर के रिटायर्ड जज का था घर

सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर इस वीडियो को @adrakwalichai1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. चोरी की यह वारदात इंदौर के एक रिटायर्ड जज के घर की बताई जा रही है. जहां जज का बेटा अपने कमरे में सो रहा होता है. और चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे जाते हैं. लेकिन अगर बेटा जग जाता तो चोर शायद उस पर हमला कर देते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोगों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया 'अपने बेडरूम में कौन कैमरा लगाता है.' तो एक और यूजर नें लिखा है 'ऐसी एक्टिंग के लिए ऑस्कर मिल सकता है.'

यह भी पढ़ें: Video: घोड़े पर सवार अकेला स्कूल जाता है ये बच्चा, पालतू कुत्ता देता है सिक्योरिटी, वीडियो वायरल