Ayodhya Saryu River: अयोध्या हिंदुओं (Hindus) की आस्था का प्रतीक है. अयोध्या में बहने वाली सरयू नदी (Saryu River) में श्रद्धालु (Devotees) डुबकी लगाते हैं और भगवान (God) से प्रार्थना करते हैं, लेकिन कुछ लोगों ने धार्मिक स्थलों को भी मज़ाक ही समझ लिया है. एक ऐसे ही शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस शख्स ने राम की पैड़ी घाट पर सरयू नदी में बाइक चलाई है. 


बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही सरयू नदी में एक दंपत्ति को किस (Kiss) करते हुए देखा गया था. वहीं अब इस ताजा मामले ने एक बार फिर अयोध्या को चर्चा में ला दिया है. इस वायरल वीडियो में आप एक शख्‍स को पवित्र घाट 'राम की पैड़ी' पर सरयू नदी के अंदर बाइक (Bike) चलाते देख सकते हैं.






नदी में बाइक चलाता दिखा शख्स


इस वायरल वीडियो (Viral Video) को लेकर अयोध्‍या पुलिस से ट्विटर पर शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. इस वायरल वीडियो में एक शख्‍स सरयू नदी के अंदर बाइक चलाता दिख रहा है. वहीं, श्रद्धालु सरयू नदी के अंदर स्‍नान कर रहे हैं. इस वीडियो को कुछ ट्विटर यूजर ने शेयर किया और अयोध्‍या पुलिस को टैग किया. 


'ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा'


पवित्र सरयू नदी में बाइक चलाने के इस मामले में अयोध्‍या के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) का बयान भी सामने आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्‍होंने कहा कि इस तरह के कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं जब यह घटना हुई तो वहां तैनात संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.


पुलिस ने किया ई-चालान


इस पूरे मामले में सोशल मीडिया यूजर्स ने अयोध्या पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इसके बाद अयोध्‍या पुलिस ने इस मामले में शख्‍स का ई-चालान काटने का स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किया. हालांकि यह शख्‍स कौन है, इस बारे में अभी जानकारी पुलिस की ओर से नहीं दी गई है. 


ये भी पढ़ें- Viral Video: मां ने पूछा- बड़े होकर क्या बनोगी? बेटी का जवाब सुन हंसी से लोटपोट हुए लोग


ये भी पढ़ें- Shocking: पहाड़ से नीचे उतर रहा था ऊंट, अचानक पैर फिसला और…