Badminton Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह की वीडियो वायरल होती दिखाई दे जाती है. जिनमें कई बार लोग आपकी सोच के भी परे चले जाते हैं.  ऐसा ही कुछ हुआ है वायरल हो रही है इस वीडियो में. वीडियो में  एक शख्स बैडमिंटन खेलता हुआ नजर आ रहा है.  शख्स ने बैडमिंटन खेलने के लिए कोई आम रैकेट के इस्तोमाल नहीं किया है. बल्कि उसने एकदम हटकर तरीका निकाला है. जिसे देखकर देखने वाला हर कोई हैरान रह गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है. 


झाड़ू से खेला बैडमिंटन


खेलना कूदना शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. इससे शरीर स्वस्थ बना रहता है. बैडमिंटन खेलना इनमें लोगों को सबसे आसान और सही लगता है. इसे आप आसानी से कहीं भी खेल सकते हैं. आम तौर पर जब कोई बैडमिंटन खेलता है तो अच्छा रैकेट लेना पसंद करता है. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स ने अलग ही तरह का रैकेट बना लिया है. दरअसल वीडियो में दो लोग जिनमें एक महिला और एक पुरुष होता है. बैडमिंटन खेलते हुए दिखाई दे रहा है. इसी बीच वहां एक शख्स आ जाता है झाड़ू लगाते हुए. वह उस महिला से इशारों में कहता है कहता है कि  अब मैं खेलूंगा. इसके बाद शख्स बड़े ही शानदार तरीके से झाड़ू से बैडमिंटन खेलता है  और इसी बीच में वह सामने वाले खिलाड़ी पर पॉइंट भी कर देता है. वीडियो सोशल माडिया पर काफी वायरल हो रही है. 






 


लोग कर रहे हैं कमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो इंस्टाग्राम पर @badmintonplayer_jatin नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. जैसे अब तक 1.78 लाख लोग देख चुके हैं. इसपर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बैडमिंटन नहीं ब्रुमिंगटन.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'मैं फालतू में रैकेट पर पैसे बर्बाद कर दिया.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है ' भाई लोगों से रैकेट से स्लाइस नहीं मारा जाता यह झाड़ू से मार रहा है.' 


यह भी पढ़ें: ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर भागने में नाकाम रहा चोर, लोगों ने पकड़कर कूट दिया, देखें Video