Thief Viral Video:  सोशल मीडिया पर आपको अक्सर बहुत सारी वीडियो वायरल होती हुए दिखाई दे जाती हैं. इनमें अक्सर लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. कभी कभार कुछ वीडियो ऐसे भी वायरल हो जाते हैं. जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाते हैं. जिसमें कभी-कभार चोरी के वीडियो वायरल हो जाते है. ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों वायरल हो रहा है. जिसमें एक चोर दुकान पर चोरी करने के इरादे से गया और चोरी करके वह भागने ही वाला था. इतने में ही उसे पकड़ लिया गया और उसकी जमकर कुटाई कर दी गई. सोशल मीडिया पर चोरी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


चोर के साथ हो गया मोये-मोये


वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ज्वेलरी शॉप दिखाई दे रहा है. जहां पर कुछ लोग ज्वेलरी खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं. शॉप का मालिक उन्हें ज्वेलरी दिखा रहा होता है. इसी बीच शॉप में एक शख्स मुंह पर कपड़ा बांधे हुए ज्वेलरी शॉप में दाखिल होता दिखता है. उसके बाद जैसे ही ज्वेलरी शॉप का मालिक कुछ और ज्वेलरी लेने के लिए आगे बढ़ता है. वैसे ही वह शख्स सामने टेबल पर रखी चैन को उठाता है और भागने लगता है. लेकिन उसके बगल में खड़ा व्यक्ति काफी फुर्ती दिखा कर उसे गेट के बाहर जाने से पहले ही दबोच लेता है. इसके बाद चोर को पड़कर खूब कूटते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






 


पकड़ कर ले गई पुलिस


वायरल हो रहा यह मामला महाराष्ट्र के नासिक का बताया जा रहा है. दुकान से चोरी करके भागने की कोशिश में चोर को ग्राहकों ने समझबूझ दिखाते हुए पकड़ लिया. इसके बाद वहां और लोग भी इकट्ठे हो गए. थोड़ी देर ही बाद वहां पुलिस को बुलाया गया और पुलिस उस चोर को पकड़कर ले गई. 


यह भी पढ़ें: हाथी के सामने स्टाइल मार रही थी लड़की, गजराज ने उठाकर पटक दिया, देखें Funny Video