Viral Funny Photo: इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. सोशल मीडिया पर कई बार मजेदार चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिसे देखने के बाद हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. इन दिनों एक ऐसी ही तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में जो देखने को मिला, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि किचन सर्विस के बाहर एक बोर्ड लगा है, जिसमें लिखा है, "मेले बाबू ने थाना थाया." इस फोटो में जगह का नाम इंदौर लिखा है. इस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @thefeel_2 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वायरल तस्वीर को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यहां तक कि कई लोग अपने दोस्त या पार्टनर को भी पोस्ट पर टैग कर रहे हैं. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. फोटो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा है, "बस यही देखना बाकी था."

तस्वीर देख यूजर्स ने दिया मजेदार रिएक्शन वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर कई लोगों ने पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, "और आपके बाबू ने थाना थाया किया?", एक और यूजर ने लिखा, "यही गाना रह गया था चलो ये भी बन गया." एक और यूजर ने लिखा, "हद पार कर दी..." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

Funny Video: 'उल्टी आ रही है...', लड़के ने मेट्रो में सीट खाली कराने के लिए किया ऐसा ड्रामा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी