Trending News: हम सभी ने अपने बचपन में दो पहिए वाली साइकल (Bicycle) जरूर ही चलाई होगी. जिसका इस्तेमाल आज भी कई लोग अपने रोजाना के कामों में किया करते हैं. फिलहाल दुनिया में कुछ ऐसे भी कलात्मक लोग हैं, जो दुनिया को अपनी अद्भुत कारीगरी से हैरत में डालते नजर आते हैं.

ऐसे ही एक शख्स ने दुनिया में पहली कंक्रीट की फंक्शनल साइकल बना कर सभी को हैरान कर दिया है. इसके बाद हर कोई इसे सड़क पर चलाने का एक्सपीरियंस करना चाहता है. अक्सर लोगों को साइकल के स्ट्रक्चर के साथ छेड़छाड़ कर नई डिजाइन की साइकल बनाते देखा गया है. ऐसे में कंक्रीट की साइकल ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

यूट्यूब चैनल ने शेयर किया वीडियो

इस साइकल को बनाने का प्रोजेक्ट प्ले टू डीआईवाई नाम के यूट्यूब चैनल ने किया है. जिसका एक वीडियो भी इसी यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. जिसमें शुरू से लेकर अंत तक एक शख्स को इस प्रोजेक्ट पर काम करते हुए साइकल के कई हिस्सों को कंक्रीट और लोहे के साथ एक स्ट्रक्चर के रूप में बनाते देखा जा सकता है.

134.5 किलोग्राम वजनी है कंक्रीट साइकल

साइकल के सभी हिस्सों को बनाने के बाद वह शख्स उन्हें एक साथ जोड़ देता है. जो की कुल 134.5 किलोग्राम वजनी बताई गई है. यूट्यूब चैनल की ओर से साफ किया गया है कि इस साइकल को बनाने का उद्देश्य सिर्फ विशेष रूप से कलात्मक, प्रयोगात्मक और मनोरंजन के लिए हुआ है. वहीं यह भी बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट पर कुल 2 महीने का समय भी लगा.

युजर्स को पसंद आया आईडिया

फिलहाल दुनिया की यह पहली कंक्रीट फंक्शनल साइकल (Concrete Functional Cycle) सोशल मीडिया (Social Media) पर हर किसी को पसंद आ रही है. जिसकी एक राइड लेने के लिए यूजर्स उत्सुक नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स इस प्रोजेक्ट के लिए यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) की सराहना भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःWatch: राजस्थान में वोट के लिए छात्राओं के पैरों में गिरे छात्र नेता, वायरल हुआ वीडियो

Watch: लंगूरों पर ममता लुटाते नजर आई महिला, गोद में बिठा कर खिला रही खाना