Trending News: कहते हैं प्रेम (Love) की कोई सीमा नहीं होती और ना ही उसे किसी बंधन में बांधा जा सकता है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है. वीडियो में एक विदेशी महिला को भारतीय शख्स से प्यार होने के बाद पंजाबी (Punjabi) भाषा सीखते और बोलने की कोशिश करते देखा गया. जिसे देख यूजर्स काफी इंप्रेस हुए हैं, उनका कहना है कि वह उन्हें एक नई भाषा सीखने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

बीते कुछ समय में हमने कई विदेशी महिलाओं को भारतीयों के साथ शादी करते और उनसे प्रेम करते देखा है. जिस कारण वह भारतीय संस्कृति और रहन-सहन अपनाने के साथ ही हमारे देश में बोली जाने वाली भाषा को सीखते दिखाई देते हैं. ऐसे में कनाडाई महिला को पंजाबी बोलता देख कई भारतीय यूजर्स उसके दीवाने होते नजर आ रहे हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो टोरंटो की पॉप कंट्री सिंगर सारा विकेट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें उन्हें पंजाबी में यह कहते सुना जा सकता है कि उनका ब्वॉयफ्रेंड दिल्ली से है और वह टोरंटो से हैं. वह वीडियो में बताती भी हैं कि वह टोरंटो में रहती हैं.

वह वीडियो में कहती हैं कि वह पंजाबी (Punjabi) सीखने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही हैं. फिलहाल उनका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं कई यूजर्स उनकी पंजाबी की सराहना करते हुए सारा को शाबाशी दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःViral Video: कछुए से मस्ती करना कुत्ते को पड़ा भारी, जबरदस्त अंदाज में सिखाया सबक

Trending Video: तिनके-तिनके को जोड़कर अपना घर बनाती दिखी चिड़िया, दिल जीत लेगा वीडियो