आज के समय में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है. खासकर भारत में जुगाड़ की अपनी अलग ही पहचान है. यहां लोग कम संसाधनों में भी ऐसे कमाल कर दिखाते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग मुस्कुराने पर मजबूर हो गए हैं.

Continues below advertisement

इस वायरल वीडियो में एक शख्स ने अपनी समझदारी और देसी दिमाग का ऐसा इस्तेमाल किया कि सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. वीडियो इतना रोचक है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

फावड़े को बना दिया तवा, रोटी सेकता देख लोग रह गए दंग

Continues below advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने फावड़े को ही तवे के रूप में यूज कर लिया. आमतौर पर फावड़ा खेतों या मिट्टी खोदने के काम आता है, लेकिन इस शख्स ने अपनी समझदारी से उसे रोटी सेकने का साधन बना दिया. उसने ईंटों को चारों तरफ गोल आकार में लगाकर एक देसी चूल्हा तैयार किया और उसके नीचे आग जला दी. 

इसके बाद उसने फावड़े को चूल्हे के ऊपर रखा और उस पर आराम से रोटी सेकने लगा. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. रोटी बिल्कुल तवे की तरह अच्छे से सिकती नजर आई. इस देसी जुगाड़ ने साबित कर दिया कि जरूरत पड़ने पर इंसान कुछ भी कर सकता है. 

क्या कहता था अमेरिका?  यूजर्स के मजेदार कमेंट्स

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए. किसी ने इस जुगाड़ की जमकर तारीफ की तो किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, क्या कहता था अमेरिका. कुछ यूजर्स ने कहा कि यही है असली देसी टैलेंट, जबकि कई लोगों ने इसे भारत की जुगाड़ टेक्नोलॉजी का बेहतरीन उदाहरण बताया. वीडियो की क्रिएटिविटी ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने साबित कर दिया कि भारत में हुनर और जुगाड़ की कोई कमी नहीं है. बिना ज्यादा साधनों के भी लोग अपने काम को आसान और मजेदार बना लेते हैं. यही वजह है कि ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं और लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. 

यह भी पढ़ें दही की प्लेट में निकला मरा हुआ चूहा, ग्राहक ने ढाबे पर ही बना लिया वीडियो; अब हो रहा वायरल