Trending Video: चाट एक ऐसी डिश की जब भी इसका जिक्र होता है तो लोगों के जहन में दही, आलू की टिक्की के साथ छोले के रस का जायका मुंह में पानी सहित घुल जाता है. अब इतनी स्वादिष्ट डिश है तो जाहिर है कि इसका जायका भी उतना ही शानदार होगा. लेकिन चाट के दीवानों के दिलों पर उस वक्त छुरियां चल जाती हैं जब मुंह में जायका घोलने वाली इस चाट को लोग मौत के घाट उतार देते हैं. जी हां, जलेबी और चाट दोनों बिल्कुल अलग अलग चीजें हैं. लेकिन कैसा हो कि दोनों को मिला कर जलेबी चाट बना दी जाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शख्स जलेबी चाट बनाकर उसे लोगों को परोसता दिखाई दे रहा है.

शख्स ने बना डाली जलेबी चाट

पारले जी बिरयानी, आइसक्रीम पकौड़ा और दूध कोला जैसी अजीब खाने की डिश से फूड लवर अब तक उभरे भी नहीं थे कि उनके दिलों पर खंजर चलाने के लिए एक और डिश को फूड व्लॉगर ने ला खड़ा किया. जी हां, दिल्ली के चांदनी चौक से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स लोगों को जलेबी चाट खिलाता दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो अपनी स्टॉल पर रखी जलेबी की एक प्लेट उठाता है, उसमें आलू की तीखी सब्जी डालकर उसे दही और हरी चटनी के साथ सराबोर कर उसे जायके की मौत मार देता है. जिसे देखने के बाद आप अपना माथा पीट लेंगे.

पहले डाली आलू की सब्जी फिर चटनी से किया सराबोर

एक फूड व्लॉगर जलेबी वाले के पास आता है. पहले तो देखकर लगता है कि यह जलेबी की दुकान है. लेकिन जैसे ही वेंडर शख्स से पूछता है कि जलेबी कैसे खाएंगे? नॉर्मल या फिर सब्जी के साथ. तो मानों व्लॉगर के भी होश फाख्ता हो जाते हैं. जिसके बाद वो जलेबी चाट की डिमांड कर देता है और फिर शुरू होता है जलेबी की मौत का नंगा नाच. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिस पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को @foodietehelka नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई के पास मौत का पूरा सामान है. एक और यूजर ने लिखा...कुछ दिन बाद ये लोग चाय में लस्सी मिला देंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई ने तो एसिडिटी वाला बम बना दिया.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल