सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर आपको हंसी आती है. कुछ वीडियो ऐसे जुगाड़ के होते हैं, जिन्हें देखकर आपका भी काम बन जाता है, लेकिन कुछ वीडियो तन-बदन में आग लगा जाते हैं. इस बार वायरल हो रहा वीडियो ऐसे ही एक आवारा और मनचले शख्स का है, जिसकी गंदी हरकत के बाद यूजर्स गुस्से में हैं और इस मनचले युवक को सही सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं. 

वायरल हो रहा वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है, जिसमें बुर्का पहने एक महिला गली से गुजर रही है. इसी दौरान बाइक सवार एक शख्स वहां आता है और महिला के साथ छेड़खानी करने लग जाता है. इस हवसी शख्स को इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि महिला के साथ उसकी छोटी बेटी भी है. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

बुर्के में महिला को किया 'किस'

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक संकरी गली में एक महिला बुर्के में गुजर रही है. उसके साथ उसकी एक छोटी बेटी भी है, जो आगे-आगे चल रही है. तभी वहां एक हवसी और मनचले शख्स की एंट्री होती है. बाइक सवार यह शख्स रुकता है और महिला को किस करने लग जाता है, जब तक महिला कुछ समझती, वह नौ दो ग्यारह हो जाता है. हालांकि, वह इस बात से अंजान रहा कि ऊपर वाला सब कुछ देख रहा है. यह घटना पास लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाती है.

यूपी पुलिस ने बना दी रेल 

जानकारी के मुताबिक, महिला के साथ अभद्रता करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक का नाम सुहैल बताया जा रहा है. वायरल हुए वीडियो में सुहैल पुलिस की गिरफ्त में दिख रहा है और लंगड़ाकर चल रहा है. इसमें वह यह भी कह रहा है कि 'गलती हो गई, आगे से नहीं होगा'. इस वीडियो में आरोपी शख्स की चाल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस ने उसका सही इलाज किया है.

वीडियो देख यूजर्स में फूटा गुस्सा

सोशल मीडिया पर मेरठ का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा. कई लोग उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो कई यूजर्स यूपी पुलिस से इस आवारा शख्स का सही इलाज करने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कैसा जमाना आ गया है. इस आवारा शख्स के एक पैर में प्लास्टर चढ़ा भी दिख रहा है, जिसके बाद यूजर्स लिख रहे हैं कि अब पता चला कि इसके एक पैर में प्लास्टर क्यों चढ़ा है. एक यूजर ने लिखा, इसका सही इलाज करना जरूरी है, महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. वहीं एक यूजर ने लिखा, अब महिलाएं क्या पहन कर निकलें. 

यह भी पढ़ें: बीवी किसी की भी हो खतरनाक होती है...राष्ट्रपति मैक्रों को पत्नी ने मारा थप्पड़! यूजर्स ने ले ली मौज