Kushal Tandon On Breakup With Gauahar Khan: टीवी एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) एक बार फिर गौहर खान (Gauahar Khan) संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने सालों बाद इसकी वजह का खुलासा किया है. दोनों ने एक साल की डेटिंग के बाद अपना रिश्ता खत्म कर दिया था. जिसपर अब एक्टर ने कहा कि, ‘वो मेरा धर्म बदलवाना चाहती थी’
क्यों हुआ था गौहर खान और कुशाल टंडन का ब्रेकअप?
ये तो सभी जानते हैं कि गौहर खान और कुशाल टंडन के प्यार की शुरुआत साल 2013 में बिग बॉस के घर में हुई थी. दोनों की पहली दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा. शो के बाहर भी दोनों का रिश्ता बरकरार रहा. लेकिन ज्यादा वक्त चल नहीं पाया. दोनों ने ब्रेकअप का ऐलान एक ट्वीट के साथ किया था. जिसे देख सभी चौंक गए थे. लेकिन तब इनके ब्रेकअप का कारण सामने नहीं आया था.
कुशाल से धर्म बदलवाना चाहती थीं गौहर?
वहीं अब हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुशाल ने गौहर संग ब्रेकअप की असली वजह का खुलासा किया है. कुशाल ने अपने एक पत्रकार मित्र से इसपर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि, ‘ब्रेकअप की इसलिए वजह धर्म बना था. गौहर मुझे हिंदू से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन करने की मांग कर रही थी. मेरे लिए जिंदगी में प्यार बेहद अहम है लेकिन ये सबकुछ नहीं है.’
जैद दरबार से की है गौहर ने शादी
बता दें कि गौहर से ब्रेकअप के बाद कुशाल अभी भी कुंवारे हैं. हालांकि खबरें ये हैं कि उनका एक्ट्रेस शिवांगी जोशी संग अफेयर चल रहा है. वहीं गौहर खान ने जैद दरबार से शादी की है. दोनों अब जल्द ही दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बेबी बंप में अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें -