Funny Video: सोशल मीडिया पर कई बार हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं. ऐसे वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल होता है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वहीं, कई इंटरनेट यूजर्स ने हैरानी भी जताई है. दरअसल, वीडियो में एक शख्स पैर पर बैठे मच्छर को थर्ड डिग्री टॉर्चर दे रहा है, जिसके बाद मच्छर की तड़प तड़पकर जान चली जाती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. वहीं, इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. 

वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के पैर पर मच्छर बैठा हुआ है. वहीं, शख्स उसे इलेक्ट्रिक करंट देकर मारता नजर आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @oku_yungx नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'जिनके पास जॉब नहीं है वह यही हरकतें करते हैं.' इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि कई यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है. वहीं, लोगों ने इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं. आप भी देखें ये फनी वीडियो. 

पोस्ट पर यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वायरल हो रहे इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लोग इतने खाली कैसे हो सकते हैं.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'दर्दनाक हत्या है ये.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'कैसे कैसे लोग हैं दुनिया में...' 

ये भी पढ़ें-

Mannat Kulharia Controversy: 'पैसों के लिए पति को नीलाम कर दूंगी', इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मन्नत कुल्हारिया के बिगड़े बोल