Sitamarhi PDS Dealer News: पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) डीलर के खिलाफ अक्सर शिकायत मिलती रहती है. कभी गड़बड़ियों को लेकर तो कभी अनाज में कटौती को लेकर लोग परेशान रहते हैं. इसी क्रम में डीएम रिची पांडेय ने एक्शन लेते हुए बुधवार (10 अप्रैल) को अचानक एक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जांच करने पहुंच गए. औचक निरीक्षण की खबर सुनकर ग्रामीण भी जमा हो गए. जांच के क्रम में सूचना पट्ट नहीं पाए जाने पर उन्होंने डीलर के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की. क्लास लगा दिया.


डीएम ने दुकान की पंजियों को देखा और उपभोक्ताओं से भी खाद्यान्न के संबंध में जानकारी ली. जिस पीडीएस डीलर की दुकान पर डीएम रिची पांडेय पहुंचे थे वह नथुनी साह की है. नथुनी साह रीगा प्रखंड की गणेशपुर बभनगामा पंचायत के रहने वाले हैं. वे पैक्स सह जन वितरण दुकान के संचालक हैं.


गरीबों को हक मिले इसलिए जांच करने पहुंचे डीएम


दरअसल, डीएम के इस निरीक्षण का मतलब था कि उपभोक्ताओं को समय पर और निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिलता है या नहीं. गरीबों को उनका हक मिले इसलिए डीएम रिची पांडेय अचानक जांच करने पहुंचे. डीएम ने डीलर से खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जानकारी ली. खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन भी किया.


इस दौरान कार्ड धारक एवं कुल लाभुकों की संख्या के बारे में पूछा. डीलर से गेहूं और चावल का उठाव, पिछले माह का अवशेष, माप-तौल का लाइसेंस इत्यादि की जानकारी प्राप्त की. डीएम पांडेय ने डीलर के गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न के बोरों की गिनती भी कराई. जांच के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर बाकी जानकारी ली.


लापरवाही पर होगी कार्रवाई


डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि एमओ के माध्यम से उक्त दुकान की जांच एवं लाइसेंस का सत्यापन करें. साथ ही कहा कि आम जन को खाद्यान्न की उपलब्धता की दिशा में किसी भी स्तर से लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर उसे गंभीरता से लिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Karakat Lok Sabha Seat: पवन सिंह बिगाड़ेंगे उपेंद्र कुशवाहा का खेल या पलटेगी बाजी? जानें समीकरण