Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें रोमांच से भरे हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते हैं. जिन्हें देख यूजर्स जोश और जुनून दोनों से भर जाते हैं. इन दिनों एडवेंचर्स स्पोर्ट ने युवाओं के दिलों में घर कर लिया है. जिसके चलते आए दिन युवाओं को स्टंट करते या फिर किसी बेहद खतरनाक खेल में खुद की किस्मत आजमाते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.

एडवेंचर्स स्पोर्ट के तहत इन दिनों युवा कुछ खतरनाक खेलों में हाथ आजमा रहे हैं. जिसमें पार्कर जंप भी एक खतरनाक खेल बन कर उभर है. जिसके लिए युवाओं में पागलपन देखा जा रहा है. हाल ही में वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स को ऊंची इमारतों की छत पर पार्कर जंप करते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद हर किसी के पसीने छूट जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

इमारत की छतों पर लगाई छलांग

वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर gang_wizzy नाम के पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स को दो ऊंची इमारतों की छत पर जंप करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह एक छत पर तेजी से दौड़ते हुए किनारे आकर सीधे दूसरी छत पर जंप करता है और आसानी से दूसरी ओर पहुंच जाता है.

वीडियो देख निकले पसीने

वीडियो को देख यूजर्स की सांसें अटक गई हैं. आमतौर पर कोई भी आम शख्स इस तरह की जंप करने की सोच भी नहीं सकता है. ऐसे में इस तरह से छलांग लगा रहा शख्स हर किसी के पसीने निकाल रहा है. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 6 लाख 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 38 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.

यूजर्स हुए प्रभावित

वहीं वीडियो को देख हैरान रहे यूजर्स कमेंट करते हुए इसे जानलेवा जंप बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि छोटी सी चूक होने पर जंप कर रहे शख्स की आसानी से बड़ी ही दर्दनाक मौत हो जाती. वहीं कुछ यूजर्स ने शख्स की हिम्मत की सराहना करते हुए उसे खतरों का खिलाड़ी बताया है.

यह भी पढ़ेंः Nature Video: आग लगाए जाने के बाद भी खड़ा रहा हरा-भरा पेड़,