उत्तर प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता अपने बेटे को बेचने के लिए तैयार है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस तस्वीर को ट्विटर (X) पर शेयर किया है. देखते ही देखते ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर पिता को बेटे को बेचने का कदम क्यों उठाना पड़ा.

अखिलेश यादव ने भी किया ट्वीट समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,'ये है बीजेपी का अमृतकाल जब एक पिता अपने पुत्र को बेचने के लिए गले में तख्ती लटकाकर बिलखने को मजबूर है. इससे पहले कि ये तस्वीर दुनिया भर में फैल जाए और प्रदेश के साथ-साथ देश की छवि संपूर्ण विश्व में धूमिल करे, कोई तो सरकार को जगाए.', इस पोस्टर के वायरल होने के बाद लोग पुलिस पर सवाल भी उठा रहे हैं. लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

जानें पूरा मामला
 
दरअसल, ये मामला महुआ खेड़ा क्षेत्र के निहार मीरा स्कूल के पास रहने वाले राजकुमार का है. पीड़ित के मुताबिक, उसने अपने रिश्तेदार से पचास हजार रुपये उधार लिए थे. लेकिन रिश्तेदार ने पैसे निकलवाने के लिए आरोपी उसपर दबाव बना रहा है. पीड़ित ने पुलिस से भी शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई ना होने की वजह से वह धरने पर बैठ गए. उन्होंने पोस्टर में लिखा, 'मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे बेटा बेचना है.'
 
ये भी पढ़ें-