Caste Census in India: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले देश में जातीय जनगणना का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है. विपक्षी दलों के साथ-साथ कई एनडीए (NDA) के सहयोगी दल भी इसके हिमायती हैं और जातीय जनगणना (Caste Census) कराए जाने की बात कह रहे हैं. इस बीच बीजेपी के सहयोगी और यूपी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री अपना दल के नेता आशीष पटेल (Ashish Patel) ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जो भी संवैधानिक फैसला होगा वो हमें मंजूर होगा.  


अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल सोमवार को वाराणसी पहुंचे थे, जहां एबीपी से बात करते हुए उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए. आशीष पटेल से जब मौलाना महमूद मदनी को लेकर सवाल किया गया कि उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया है तो इसके जवाब में आशीष पटेल ने कहा कि ये किसी भी व्यक्ति की आस्था से जुड़ा हुआ गंभीर विषय है. ऐसे विषयों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.


लोकसभा चुनाव को लेकर किया दावा
लोकसभा चुनाव 2024 के समीकरण को लेकर अपना दल के नेता ने कहा कि यूपी की सभी 80 सीटों पर हम संगठन और नेतृत्व को मजबूत कर रहे हैं. हमने 3 लोकसभा सीट और 13 विधानसभा में जीत के साथ अपना सिलसिला शुरू किया है और हम सामाजिक न्याय पर भरोसा करते हैं इसलिए हमारे लिए राजनीति से भी ऊपर समाज का उन्नति है. 


आशीष पटेल ने कहा कि NDA के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के आधार हम चुनावी मैदान में उतरेंगे और आने वाले समय में इसको लेकर बैठक की जाएगी. हम शांतिपूर्वक तरीके से संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. नवंबर महीने पार्टी का एक बड़ा कार्यक्रम अयोध्या में आयोजित करने जा रही हैं.


जातीय जनगणना पर कही ये बात
जातीय जनगणना को लेकर जब उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी इसके पक्ष में नहीं है तो आशीष पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने पहले ही शिक्षा और रोजगार क्षेत्र में हमारे वर्ग के लिए आरक्षण दिया है और आने वाले समय में संवैधानिक तरीके से जो भी निर्णय लिया जाएगा वह हमें स्वीकार होगा. जबकि जातीय जनगणना की आड़ में कुछ लोग राजनीतिक मंशा के तहत अपने चुनावी लाभ लेने में लगे हुए हैं. जिन्होंने सत्ता में रहते हुए कभी भी इस समाज का हित नहीं सोचा. हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जातीय जनगणना को लेकर भी एक उचित निर्णय लिया जाएगा.


Watch: जाम खुलवाने गए दरोगा पर हमला, उपद्रवी तत्वों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल