Amazing Viral Video: बॉलीवुड में इन दिनों अभिनेता सलमान खान एक जाना माना नाम बन गए हैं. देश के साथ ही विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. उनके चाहने वाले उन्हें भाईजान कहकर पुकारते हैं. फिलहाल इन दिनों सलमान खान की एक हिट फिल्म 'तेरे नाम' सुर्खियों में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लंदन की सड़कों पर एक शख्स को फिल्म का टाइटल सॉन्ग गाते देखा जा रहा है.


दरअसल सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का टाइटल सॉन्ग एवरग्रीन है. यह गाना आज भी कई युवा इस गाने को गुनगुनाते नजर आ जाते हैं. ऐसा ही नजारा हमें वायरल हो रही वीडियो में लंदर के साउथ हॉल की सड़कों पर देखने को मिला है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स इसे लूप में देख अपनी पुरानी यादों में खो गए हैं. 






दर्शक हुए मंत्रमुग्ध 


वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर vish.music नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स को लंदन के साउथ हॉल की सड़क पर हाथों में माइक लिए फिल्म तेरे नाम के टाइटल ट्रैक को गाते देखा जा रहा है. जिसे सुनने के लिए वहां खड़ी भीड़ मंत्रमुग्ध होते नजर आ रही है. जिस दौरान शख्स गाना गा रहा है, उस समय सभी दर्शक उसे एकटक सुनते नजर आ रहे हैं.


यूजर्स को भाया वीडियो


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 12 हजार से ज्यादा लाइक्स और एक लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' साल 2003 में 15 अगस्त के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इसके डायरेक्टर सतीश कौशिक हैं, वहीं इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. जिसमें सभी ने सलमान खान के अभिनय को सराहा था.


यह भी पढ़ेंः Video: पति को अपने हाथों से खाना खिलाते दिखीं पत्नी