आमतौर पर पड़ोसियों की लड़ाई में आपने लात घूंसे और लट्ठ चलते देखे होंगे. कई बार जुबानी तू तू मैं मैं भी देखने को मिल जाती है.लेकिन इस बार दिल्ली से जो मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसने लोगों को हैरान कर दिया है. जी हां, जहां पड़ोसियों से लोग लड़ाई झगड़े में लाठी डंडो का इस्तेमाल करते हैं यहां तक कि कई बार गोलियां भी चल जाती है ऐसे में एक शख्स ने पड़ोसियों से हुई लड़ाई में अपने विदेशी नस्ल के पालतू कुत्ते का इस्तेमाल किया. इंटरनेट पर जैसे ही मामला वायरल हुआ तो लोग भी दंग रह गए.
पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, लड़ाई में छोड़ दिया विदेशी कुत्ता
बताया जा रहा है कि दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में दो पड़ोसियों की पार्किंग को लेकर तू तू मैं मैं हो गई. जिसके बाद शालू नाम के शख्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामने वाले पक्ष पर हमला कर दिया जिसमें 5-6 लोग घायल हो गए. इसके बाद उसने ऐसी चाल चली जिसका अंजाम दर्दनाक और डरावना हो गया. दरअसल, शालू ने मारपीट के बाद अपने पड़ोसी पर अपना विदेशी नस्ल का कुत्ता छोड़ दिया जिसके बाद लोग गंभीर घायल हो गए. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 5 लोगों को छुट्टी दे दी गई है जबकि एक घायल को अब भी डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
यूजर्स रह गए हैरान, बोले बड़े खतरनाक लोग हैं
बताया जा रहा है कि पूरे मामले को दिल्ली के वेलकम थाने में दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही मामले ने तूल पकड़े लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा...भाई बड़े खतरनाक लोग हैं. एक और यूजर ने लिखा...जिस पड़ोसी के घर में विदेशी कुत्ता हो उससे पंगा लेना ही नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस शख्स के पास से कुत्ता बरामद कर लिया जाए और ताजिंदगी कुत्ता पालने पर रोक लगा दी जाए.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां