मगरमच्छ को विश्व भर में अपने गुस्से के लिए जाना जाता है. मगरमच्छ गुस्सा आने पर सामने वाले की सेप और साइज को नहीं देखता, बस हमला कर देता है. पानी हो या जमीन दोनों ही जगह मगरमच्छ बड़ी फुर्ती से हमला करता है और पल भर में अपने शिकार का खेल खत्म कर देता है. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मगरमच्छ के गुस्से का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स पानी में डंडा मारता है. डंडा मगरमच्छ को लग जाता है और उसे गुस्सा आ जाता है. वो तेज़ी से पानी से बाहर निकलकर शख्स पर हमला कर देता है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ में डंडा लिए हुए खड़ा है. वो पानी में एक ही जगह बार-बार डंडा मारता है. जिस जगह वो डंडा मारता है उसके आसपास मगरमच्छ छिपा होता है. पानी में डंडा लगते ही मगरमच्छ को गुस्सा आ जाता है. गुस्सा आने पर मगरमच्छ डंडा मारने वाले शख्स की और तेज़ी से आगे बढ़ता है. मगरमच्छ को आगे बढ़ता देख शख्स डर के मारे वहां से भाग जाता है. वीडियो में मगरमच्छ का गुस्सा देख सोशल मीडिया यूजर्स सहम गए हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.

यहां देखिए वीडियो: 

इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है. साथ ही लोग इस वीडियो को बड़े मजे में देख रहे हैं. अब तक 2 लाख से ज्यादा बार ये वीडियो देखा जा चुका है. वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इस वीडियो को big_cats_of_namibia नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. 

ये भी पढ़ें:

एयर होस्टेस की फेयरवेल स्पीच ने यूजर्स को किया भावुक, आंखों में आ जाएंगे आंसू

बिल्ली के माथे को किस करता नजर आया छोटा सा बच्चा, दिल जीत रहा वीडियो