Trending Video: जंगल (Forest) के सबसे खतरनाक जानवरों (Dangerous Animals) में से एक है बाघ (Tiger). कोई भी जानवर बाघ से पंगा नहीं लेना चाहता. बाघ से हर जानवर दूरी बनाकर चलता है. बाघ का खौफ इतना होता है कि उसके आसपास भी कोई जानवर फटकता नहीं है, लेकिन अगर गलती से कोई आ जाए तो उसका मालिक फिर ऊपर वाला ही है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर बाघ और कुत्ते (Dog) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. अब ये बात जगजाहिर है कि बाघ से तो बड़े-बड़े खूंखार जानवर भी डरते हैं ऐसे में डेढ़ पसली वाले एक कुत्ते की क्या औकात, लेकिन जरा सोचिए कि अगर कोई दुबला-पतला सा कुत्ता, टाइगर पर भौंकने की हिमाकत कर दे तो फिर उसका अंजाम क्या होगा?
मासूम कुत्ता बना बाघ का शिकार
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ ऐसा ही दिख रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ चुपचाप पेड़ की नीचे लेटा हुआ आराम कर रहा होता है. अचानक उसके पास से एक कुत्ता इस तरह आराम से टहलते हुए निकलता है मानो वह खूंखार टाइगर नहीं, बल्कि कोई शाकाहारी गाय हो.
पलों में ही निकाल दी सांसें
अब कुत्ता उसके पास आ तो जाता है, लेकिन उसे बाघ के डर का बिल्कुल भी ऐहसास नहीं होता. अपनी आदत से मजबूर कुत्ता भौंकना भी शुरू कर देता है. बस फिर क्या था, टाइगर उसकी ओर आगे बढ़ता है तो वह भी टाइगर की ओर लपकता है. कुछ सेकंड लगते हैं और टाइगर अपने जबड़े में दबोच कर कुत्ते की सांसे बंद कर देता है और फिर शिकार को लेकर चला जाता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर wildlense_india ने अपनी अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 88 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इसी के साथ 450 लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. लोग वीडियो को री-ट्वीट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: तेज बारिश में कुर्सी को बनाया शील्ड और एक हाथ से खाया खाना, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
ये भी पढ़ें- World's Biryani Day 2022: आज के दिन को खास बनाने के लिए ये हैं 7 क्लासिक रेसिपी